Raid on spa center, four including three women arrested | जोधपुर में स्पा सेंटर से थाईलैंड की…

जोधपुर की भगत की कोठी थाना पुलिस ने अवैध रूप से संचालित स्पा सेंटर पर छापा मारकर तीन विदेशी लड़कियों सहित चार लोगों को शांति भंग के आरोप में गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार तीनों लड़कियां थाईलैंड की रहने वाली हैं।
.
4 को शांति भंग में पकड़ा
भगत की कोठी थाना अधिकारी राजीव भादू ने बताया कि थाना क्षेत्र में संचालित नमस्ते स्पा सेंटर पर अवैध गतिविधियां संचालित होने की सूचना पर दबिश दी गई। स्पा सेंटर पर चार लोग मिले जिनसे पूछताछ की गई तो वह आक्रोशित होकर माहौल बगाड़ने का प्रयास करने लगे जिस पर उन्हें शांति भंग के आरोप में गिरफ्तार किया गया।
इनको किया गिरफ्तार गिरफ्तार आरोपियों में हंसराज (19) पुत्र नेमीचंद खटीक निवासी कलाल कॉलोनी नागोरी गेट और जंतिमा( 37), खेमजिरा (32), फ्योनफा (34) थाईलैंड की रहने वाली हैं और फिलहाल नमस्ते स्पा रेजीडेंसी रोड जोधपुर में रह रही हैं।