A confluence of glamour at Stardom Awards and Fashion Show 2025 | स्टारडम अवार्ड्स और फैशन शो…

राजस्थान इंटरनेशनल सेंटर में स्टारडम अवार्ड्स और फैशन शो 2025 का आयोजन हुआ। इस मौके पर फैशन, ग्लैमर और समाजसेवा का अनोखा संगम देखने को मिला। मिस इंडिया इंटरनेशनल 2024 इशा कोहली ने इस शो का आयोजन और निर्देशन किया। कार्यक्रम की शुरुआत भगवान गणेश के दीप
.
रैंप पर 50 से ज्यादा मॉडल्स ने अपने अंदाज और कॉन्फिडेंस से दर्शकों को आकर्षित किया। शो स्टॉपर के रूप में यशिका अग्रवाल और पिंकी चौधरी ने रैंप वॉक किया, जबकि आंचल पुरी को ब्रांड फेस का ताज पहनाया गया। टीवी एक्ट्रेस नविना बोले की मौजूदगी इस शो का मुख्य आकर्षण रही। उनकी एंट्री ने पूरे कार्यक्रम का माहौल और खास बना दिया। मंच संचालन अभिषेक वैष्णव ने किया।
इवेंट की शुरुआत भगवान गणेश के सामने दीप प्रज्वलन के साथ की गई।
डिजाइनर और ज्वेलरी कलेक्शन
इस मौके पर कई डिजाइनर्स ने अपनी कलेक्शन पेश की। इनमें जयपुर जब्ज़ा बाय नूर फातिमा, जगरानी बाय शिवानी सिंह और डार्ला स्टिचेज बाय मुस्कान सोनी शामिल रहीं। वहीं, ज्वेलरी पार्टनर के रूप में पियूष, रिंकू सैनी और शुभम शर्मा ने अपने डिजाइन पेश किए। मेकअप सुनीता कुमावत ने संभाला।
शो में 50 से ज्यादा स्टारडम अवार्ड्स अलग-अलग क्षेत्रों में बेहतर काम करने वालों को दिए गए। इसके साथ ही आयोजकों ने सामाजिक जिम्मेदारी निभाते हुए स्पेशली एबल्ड और ऑटिज़्म से पीड़ित बच्चों की मदद के लिए डोनेशन भी किया।
शो के दौरान अलग-अलग क्षेत्रों में बेहतर काम करने वालों को 50 से ज्यादा स्टारडम अवार्ड्स दिए गए।
कार्यक्रम में शामिल हुए कई अतिथि
इस मौके पर ओ.पी. राजपुरोहित, युवराज कोहली, अनीता कोहली, पुष्पेंद्र शर्मा, नवीन शर्मा, नीरज महेश्वरी, आशीष शुक्ला, अमिता शर्मा और दीपिका जैन समेत कई मेहमान मौजूद रहे। उनकी मौजूदगी से आयोजन की गरिमा और बढ़ गई।
रैंप पर 50 से ज्यादा मॉडल्स ने ज्वेलरी के कई डिजाइन को शोकेस किया।