लाइफस्टाइल

Ganesh Chaturthi 2025: 3 साल बाद बुधवारी गणेश चतुर्थी का संयोग, शुभ और शुक्ल योग भी

तीन साल बाद बुधवारी गणेश चतुर्थी का संयोग 2025 में बना है. 27 अगस्त को बुधवार के दिन ही बप्पा की स्थापना की जाएगी. बुधवार का दिन भगवान गणेश की पूजा के लिए समर्पित होता है. साथ ही इस दिन शुभ योग और नक्षत्र का भी निर्माण हो रहा है, जिसमें गणेश चतुर्थी की पूजा का भक्तों को विशेष लाभ मिलेगा. लेकिन चंद्र दर्शन वर्जित रहेगा.

3 साल बाद बुधवारी गणेश चतुर्थी और शुभ व शुक्ल संयोग

ज्योतिषाचार्य अनीष व्यास के अनुसार, 2022 के बाद इस साल 2025 में ऐसा संयोग फिर से 3 साल बाद आया है जब गणेश चतुर्थी बुधवार के दिन शुभ और शुक्ल योग के साथ पड़ी है. साथ ही इस दिन स्वयं सिद्ध अबूझ मुहूर्त भी रहेगा, जिसमें पूजा-पाठ करने के साथ ही मकान, वाहन, भूमि आभूषण आदि की खरीदारी करना भी श्रेष्ठ रहेगा. बता दें कि इसके बाद फिर से तीन साल बाद यानी 2028 में बुधवार के दिन गणेश चतुर्थी पड़ेगी. 

शुभ चौघड़िया में विराजेंगे बप्पा

27 अगस्त 2025 को भाद्रपद मास के शुक्ल पक्ष की चतुर्थी तिथि पर बुधवार के दिन भगवान गणेश की स्थापना की जाएगी. इस दिन चित्रा नक्षत्र शुभ योग और विष्टि करण का संयोग बन रहा है. चौघड़िया अनुसार, 27 अगस्त को सुबह से लेकर शाम शुभ मुहूर्त रहेंगे.

  • लाभ- सुबह 06:11 से 7:71
  • अमृत- सुबह 7:41 से 9:11
  • शुभ- सुबह 10:41 से दोपहर 12:11
  • चंचल- दोपहर 3:11 से शाम 4:41 
  • पुन: लाभ- शाम 4:41 से 6:11

दस दिवसीय गणेशोत्सव में बप्पा के दस स्वरूपों की पूजा

गणेश उत्सव गणेश चतुर्थी से लेकर अनंत चतुर्दशी तक चलता है. इन दस दिनों में भगवान गणेश के दस स्वरूपों की साधना का महत्व है.

पहले दिन- गणाधिप

दूसरे दिन- उमा पुत्र

तीसरे दिन- अघनाशन

चौथे दिन- विनायक

पांचवे दिन- ईश पुत्र

छठे दिन- सर्वसिद्धि प्रदायक

सातवें दिन- एकदंत

आठवें दिन- इभवक्र

नौवें दिन- मूषक वाहन

दसवें दिन- कुमार गुरु

ये भी पढ़ें: Ganesh Chaturthi Puja Samagri: गणेश चतुर्थी की पूजा में जरूरी है ये सामग्री, तैयार कर लें लिस्ट

Disclaimer: यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि ABPLive.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें.

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button