राज्य
VC of Kesavanand University removed from his post | राज्यपाल ने राजस्थान एग्रीकल्चर यूनिवर्सिटी…

राज्यपाल एवं कुलाधिपति हरिभाऊ बागडे ने स्वामी केशवानंद राजस्थान कृषि विश्वविद्यालय बीकानेर के कुलगुरु और जोधपुर कृषि विश्वविद्यालय के कार्यवाहक कुलगुरु डॉ. अरुण कुमार को तत्काल प्रभाव से पद से हटाने के आदेश जारी किए हैं।
.
संभागीय आयुक्त को जांच सौंपी थी
बागडे द्वारा जारी आदेश में कहा गया है कि डॉ. अरुण कुमार के खिलाफ अलग-अलग गंभीर शिकायतें मिली थी। इसकी जांच संभागीय आयुक्त, जोधपुर को दी गई थी।
जांच रिपोर्ट में सामने आया कि डॉ. अरुण कुमार ने अपने कुलगुरु होने की शक्तियों का दुरुपयोग किया है। आदेश में लिखा- डॉ. अरुण ने यूनिवर्सिटी को भी नुकसान पहुंचाया है।
राज्यपाल एवं कुलाधिपति हरिभाऊ बागडे ने इस आधार पर राज्य सरकार के परामर्श से डॉ. अरुण कुमार को तत्काल प्रभाव से दोनों विश्वविद्यालयों के कुलगुरु पद से हटाने के आदेश जारी किए हैं।