इस साल संन्यास ले सकते हैं 4 और भारतीय दिग्गज, लंबे वक्त से टीम इंडिया में नहीं मिल रहा मौका

Indian Legends Retirement This Year: भारतीय क्रिकेट जगत के कई खिलाड़ी एक के बाद एक संन्यास का ऐलान कर रहे हैं. रोहित शर्मा और विराट कोहली ने इस साल टेस्ट क्रिकेट से रिटायरमेंट ले लिया. वहीं चेतेश्वर पुजारा ने क्रिकेट के सभी फॉर्मेट को अलविदा कह दिया. पुजारा ने भारत के लिए आखिरी टेस्ट मैच जून 2023 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेला था, लेकिन अब जब पुजारा को टीम में वापसी की कोई गुंजाइश नजर नहीं आई, तब 24 अगस्त को इस दिग्गज खिलाड़ी ने रिटायरमेंट ले लिया. पुजारा के अलावा टीम इंडिया में कई और ऐसे खिलाड़ी हैं जो काफी लंबे समय से भारतीय स्क्वाड से बाहर चल रहे हैं.
1- ईशांत शर्मा (Ishant Sharma)
ईशांत शर्मा भारत की टी20, वनडे और टेस्ट सभी टीमों से काफी लंबे समय से बाहर चल रहे हैं. ईशांत ने टीम इंडिया के लिए आखिरी टी20 मैच अक्टूबर, 2013 में खेला था. वहीं ईशांत वनडे टीम में जनवरी 2016 में आखिरी बार नजर आए थे और इस खिलाड़ी ने भारत के लिए आखिरी टेस्ट मैच नवंबर, 2021 में खेला है. ईशांत के लंबे समय से टीम से बाहर होने के बावजूद इस खिलाड़ी ने इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास का ऐलान नहीं किया है.
2- भुवनेश्वर कुमार (Bhuvneshwar Kumar)
भुवनेश्वर कुमार करीब तीन साल से टीम इंडिया से बाहर चल रहे हैं. भुवनेश्वर भारतीय स्क्वाड में आखिरी बार नवंबर 2022 में न्यूजीलैंड के खिलाफ टी20 मैच में नजर आए थे. इस खिलाड़ी ने भारत के लिए आखिरी ODI मैच जनवरी 2022 में खेला था. भुवनेश्वर भारत की टेस्ट टीम से जनवरी 2018 से बाहर हैं. ईशांत शर्मा की तरह इस खिलाड़ी की भी टीम में वापसी होना मुश्किल नजर आ रहा है, लेकिन अभी तक भुवनेश्वर कुमार ने संन्यास को लेकर कोई ऐलान नहीं किया है.
3- मोहम्मद शमी (Mohammed Shami)
मोहम्मद शमी भारत की टेस्ट टीम से जून, 2023 से बाहर चल रहे हैं. इंग्लैंड के खिलाफ पांच मैचों की टेस्ट सीरीज में भी शमी को मौका नहीं मिला. ऐसे में ये खिलाड़ी भी टेस्ट क्रिकेट से रिटायरमेंट ले सकता है. मोहम्मद शमी भारत के लिए आखिरी टी20 मैच इस साल फरवरी में खेला था, लेकिन एशिया कप के टी20 स्क्वाड में शमी को नहीं लिया गया. शमी मार्च में भारत की वनडे टीम का हिस्सा थे, देखना होगा कि ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सीरीज में इस खिलाड़ी को लिया जाता है या नहीं.
4- अजिंक्य रहाणे (Ajinkya Rahane)
अजिंक्य रहाणे भी काफी लंबे समय से टीम इंडिया से बाहर हैं. रहाणे ने भारत के लिए आखिरी टेस्ट मैच जुलाई 2023 में खेला था. वहीं रहाणे वनडे में आखिरी बार फरवरी 2018 और टी20 में अगस्त 2016 में नजर आए थे. अब रहाणे की भी टीम में वापसी की कोई उम्मीद नजर नहीं आ रही. ऐसे में ये कयास लगाए जा सकते हैं कि रहाणे भी बिना वापसी के ही इंटरनेशनल क्रिकेट से रिटायर हो जाएंगे.
यह भी पढ़ें