मुस्लिम लड़के को दूसरे लड़के से हुआ प्यार तो 76 बार कोड़ों से पीटा… शरिया कानून पर मच गया…

दुनिया के सबसे बड़े मुस्लिम देश इंडोनेशिया में शरिया कानून के तहत मंगलवार (26 अगस्त, 2025) को दो लड़कों को सार्वजनिक तौर पर 76-76 कोड़े मारने की सजा मिली. दरअसल, इंडोनेशिया में रहने वाले इन दोनों लड़कों को एक शरिया अदालत ने एक-दूसरे के साथ समलैंगिक संबंध बनाने का दोषी पाया था. जिसके बाद इन दोनों को सार्वजनिक तौर पर कोड़े मारने की सजा सुनाई गई थी.
शरिया अदालत ने दोनों समलैंगिक लड़कों को दोषी करार देते हुए पहले 80 कोड़े मारने की सजा सुनाई थी. पिछले चार महीने से दोनों मुस्लिम लड़के इंडोनेशिया में हिरासत में लिए गए थे. इस बात को ध्यान में रखते हुए शरिया अदालत ने उनकी 80 कोड़ों की सजा में से 4 कोड़े कम कर दिए और फिर दोनों लड़कों को 76-76 कोड़े मारने की सजा सुनाई गई.
आचे प्रांत में समलैंगिक संबंध गैर-कानूनी
यह घटना इंडोनेशिया के रूढ़िवादी आचे प्रांत में घटी है, जो मुस्लिम बहुल देश इंडोनेशिया का एकमात्र प्रांत है, जहां समलैंगिक यौन संबंध को गैर-कानूनी माना जाता है. शरिया अदालत के आदेश के मुताबिक, दोनों समलैंगिक लड़कों को आचेह प्रांत की राजधानी बांदा स्थित एक पार्क में लोगों की खचाखच भीड़ के सामने सार्वजनिक तौर पर उनके अपराधों के लिए 76-76 कोड़े मारे गए. वहीं, उन दोनों लड़कों के अलावा शरिया अदालत ने 8 अन्य लोगों को भी अलग-अलग अपराधों में कोड़े से मारने की सजा सुनाई थी.
पब्लिक टॉयलेट में एक साथ पकड़े गए थे दोनों लड़के
बांदा आचे शरिया पुलिस के कानून प्रवर्तन प्रमुख रोसलीना ए. जलील ने इस घटना के बारे में जानकारी साझा की. उन्होंने कहा कि इन दोनों लड़कों को इसी साल अप्रैल महीने में गिरफ्तार किया गया था. दोनों लड़के को बांदा स्थित पार्क के पब्लिक टॉयलेट में एक साथ पकड़ा गया था.
साउथ चाइना मॉर्निंग पोस्ट ने रोसलीना के हवाले से अपनी रिपोर्ट में बताया कि एक शख्स ने दोनों लड़कों को एक साथ पब्लिक टॉयलेट में देखा और उसने इसकी सूचना पुलिस को दी.
यह भी पढ़ेंः ‘अब हमारे पास तैरते हुए F-35 हैं’, नेवी में शामिल हुए 2 वॉरशिप तो राजनाथ सिंह ने किया अमेरिकी फाइटर जेट का जिक्र