Asia Cup 2025: ओमान ने एशिया कप 2025 के लिए टीम का किया एलान, भारत-पाकिस्तान के साथ होगा…

ओमान क्रिकेट बोर्ड ने एशिया कप 2025 के लिए मंगलवार को 17 सदस्यीय टीम का एलान कर दिया है. इस टीम की कमान जतिंदर सिंह के हाथों में सौंपी गई है. ओमान ने इस टूर्नामेंट के लिए कुछ नए खिलाड़ियों को भी मौका दिया गया है. ओमान को टूर्नामेंट में भारत और पाकिस्तान जैसी बड़ी टीमों के साथ खेलने का मौका मिलेगा. बता दें कि एशिया कप 2025 की शुरुआत 9 सितंबर से होगी.
इन चार नए खिलाड़ियों को ओमान ने दिया मौका
ओमान ने एशिया कप में चार नए चेहरों को टीम में शामिल किया है. सुफियान यूसुफ, जिकरिया इस्लाम, फैसल शाह और नदीम खान को पहली बार टीम में शामिल किया गया है. ये खिलाड़ी इस टूर्नामेंट में अपना डेब्यू भी कर सकते हैं. ओमान की टीम में कप्तान जतिंदर सहित कई अनुभवी खिलाड़ी शामिल हैं. वहीं ओमान ने नए खिलाड़ियों को भी मौका दिया है. ओमान की टीम में अनुभवी और युवा खिलाड़ियों का अच्छा मिश्रण है.
टीम के कोच दलीप मेंडिस ने क्या कहा?
टीम के कोच दलीप मेंडिस ने एशिया कप का हिस्सा बनने पर कहा, “यह सच है कि हम एशिया कप में हिस्सा ले रहे हैं – यह एक बड़ा टूर्नामेंट है और हमारे खिलाड़ियों के लिए अपनी प्रतिभा को वैश्विक मंच पर दिखाने का शानदार मौका है. भारत और पाकिस्तान जैसी टीमों के खिलाफ खेलना किसी भी क्रिकेटर के लिए गर्व का पल होता है. टी20 खेल तेज रफ्तार वाला होता है, जहां एक ही ओवर मैच का पूरा पासा पलट सकता है. हमारी तैयारी मजबूत रही है, नेशनल टी20 टूर्नामेंट ने हमें अच्छी प्रतिस्पर्धा दी है और हमारी ट्रेनिंग भी कड़ी और केंद्रित रही है.”
2025 एशिया कप के लिए ओमान टीम का स्क्वॉड
जतिंदर सिंह (कप्तान), हम्माद मिर्जा, विनायक शुक्ला, सुफियान यूसुफ, आशीष ओडेदरा, आमिर कलीम, मोहम्मद नदीम, सुफियान महमूद, आर्यन बिष्ट, करण सोनावले, जिक्रिया इस्लाम, हसनैन शाह, फैसल शाह, मुहम्मद इमरान, नदीम खान, शकील अहमद और समय श्रीवास्तव.
भारत-पाकिस्तान से मुकाबला खेलेगी ओमान
ओमान, भारत-पाकिस्तान के साथ एक ही ग्रुप में है. ओमान 12 सितंबर को पाकिस्तान से मैच खेलेगी. वहीं 15 सितंबर को उसका मुकाबला यूएई से होगा. जबकि 19 सितबंर को ओमान का मैच भारत के साथ होगा.
यह भी पढ़ें-
‘मेरा काम आसान करने के लिए…’ विराट कोहली ने चेतेश्वर पुजारा के संन्यास पर लिखा इमोशनल पोस्ट