खेल

विराट कोहली की सफलता में चेतेश्वर पुजारा का है बड़ा हाथ, अश्विन ने उदाहरण के साथ समझाया

पूर्व भारतीय दिग्गज स्पिनर रविचंद्रन अश्विन का मानना है कि नंबर 3 पर चेतेश्वर पुजारा की मजबूत और रक्षात्मक बल्लेबाजी ने पिछले 10 सालों में विराट कोहली की नंबर 4 पर सफलता में अहम भूमिका निभाई है. बता दें कि पुजारा ने रविवार को क्रिकेट के सभी प्रारुपों से संन्यास ले लिया. पुजारा भारत के सबसे भरोसेमंद टेस्ट बल्लेबाजों में गिने जाते हैं. पुजारा ने टेस्ट क्रिकेट में भारत की कई ऐतिहासिक जीत में अहम भूमिका निभाई है.

कोहली के रन बनाने में पुजारा का रहा है बहुत बड़ा हाथ- अश्विन

अश्विन ने अपने यूट्यूब चैनल पर कहा, “चाहे आप मानें या न मानें, नंबर 3 पर पुजारा का योगदान विराट कोहली के रन बनाने में बहुत अहम रहा है. मेरे पास इसका एक उदाहरण भी है. साउथ अफ्रीका के खिलाफ वांडरर्स में खेले गए आखिरी टेस्ट में पिच को कुछ समय के लिए खतरनाक माना गया था. उस मैच में पुजारा ने खाता खोलने के लिए 53 गेंदें खेलीं. यह एक ऐसा काम था जिसकी अक्सर कोई सराहना नहीं करता. वांडरर्स की पिच बहुत कठिन थी, गेंद चारों ओर घूम रही थी और खेलना बेहद मुश्किल था.”

अश्विन ने गेम ऑफ थ्रोन्स के कैरेक्टर से की पुजारा की तुलना

अश्विन ने पुजारा की तुलना फेमस शो गेम ऑफ थ्रोन्स के कैरेक्टर से की. अश्विन ने कहा, “क्रिकेट प्रेमी फैंस निश्चित रूप से चेतेश्वर पुजारा के योगदान को जानती है. अगर आपने गेम ऑफ थ्रोन्स देखी है, तो उसमें एक कैरेक्टर है ‘व्हाइट वॉकर’. मैं पुजारा को उसी तरह का ‘व्हाइट वॉकर’ कहता हूं. वह धीरे-धीरे चलता है, लेकिन मैदान कभी नहीं छोड़ता.”

कोहली के कवर ड्राइव की तरह पुजारा के डिफेंस पर भी बननी चाहिए रील

अश्विन का मानना है कि जैसे कोहली के कवर ड्राइव की रील इंस्टाग्राम पर बनती है, वैसे ही पुजारा के डिफेंस की भी रील्स बननी चाहिए. अश्विन ने कहा, “पुजारा से बल्लेबाज हैं, जिनकी बल्लेबाज देखने पर लगता है जैसे कोई मधुर धुन बज रही हो. आप इंस्टाग्राम पर रील्स देखते होंगेजैसे विराट का कवर ड्राइव, रोहित शर्मा का पुल शॉट, या धोनी का हेलीकॉप्टर शॉट. वैसे ही पुजारा का डिफेंस भी इतना खूबसूरत है कि उसे भी म्यूजिक के साथ दिखाया जाना चाहिए.”

यह भी पढ़ें- Asia Cup 2025 All Teams Squad: इन 6 देशों ने 2025 एशिया कप के लिए किया अपनी टीम का एलान, देखें सभी का स्क्वॉड

 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button