राज्य

9 kg opium worth 45 lakhs seized, three arrested Hanumangarh Rajasthan | 45 लाख की 9 किलो अफीम…

“ऑपरेशन सीमा संकल्प” के तहत 2 किलो अफीम के साथ आरोपी गिरफ्तार।

श्रीगंगानगर जिले को नशा मुक्त बनाने के लिए चलाए जा रहे “ऑपरेशन सीमा संकल्प” के तहत श्रीगंगानगर पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है। पुलिस ने दो अलग-अलग कार्रवाइयों में कुल 9 किलो 173 ग्राम अवैध अफीम बरामद कर तीन तस्करों को गिरफ्तार किया है। पकड़ी गई अफीम

.

आरोपियों की चल-अचल संपत्ति जब्त करने की प्रक्रिया भी शुरू की जा रही है। सूत्रों की माने तो ये दोनों ही कार्रवाई को हनुमानगढ़ पुलिस से मिले इनपुट के आधार पर की गई है।

पुरानी आबादी से दो तस्कर गिरफ्तार, 6 किलो से ज्यादा अफीम बरामद

25 अगस्त की रात पुलिस थाना पुरानी आबादी की टीम ने जिला विशेष टीम के सहयोग से कब्रिस्तान के पास वार्ड नंबर 8 में दबिश दी। यहां से अमनदीप सिंह उर्फ बिल्ला (43) और उसके साले बलदेव सिंह उर्फ देबु (32) को गिरफ्तार किया गया। इनके कब्जे से 6 किलो 234 ग्राम अवैध अफीम बरामद की गई।

अमनदीप और बलदेव मध्यप्रदेश के नीमच से अफीम लाकर श्रीगंगानगर में तस्करी का धंधा कर रहे थे। पुलिस ने दोनों के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट की धारा 8/18 के तहत केस दर्ज किया है। मामले की जांच थाना सदर के प्रभारी सुभाष चंद्र को सौंपी गई है। अमनदीप के खिलाफ पहले भी पुरानी आबादी और कोतवाली थानों में दो आपराधिक मुकदमे दर्ज हैं, जबकि बलदेव पर 2023 में चोरी का केस दर्ज हो चुका है।

6 किलो अफीम के साथ दो आरोपी गिरफ्तार।

मोकमवाला से तीसरा तस्कर गिरफ्तार, 2 किलो 939 ग्राम अफीम जब्त

26 अगस्त को पुलिस थाना समेजाकोठी और जिला विशेष टीम की संयुक्त कार्रवाई में मोकमवाला गांव से संदीप कुमार नामक युवक को गिरफ्तार किया गया। आरोपी के घर दबिश के दौरान पुलिस ने 2 किलो 939 ग्राम अवैध अफीम बरामद की। यह कार्रवाई पुलिस निरीक्षक कृष्ण कुमार और डीएसपी रायसिंहनगर अनु बिश्नोई की मौजूदगी में की गई। आरोपी संदीप पर पहले भी 2022 में एनडीपीएस एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज हो चुका है।

जिला विशेष टीम की भूमिका रही अहम

इन कार्रवाइयों में जिला विशेष टीम के कॉन्स्टेबल निर्मल कुमार, अभीब खान, और संदीप कुमार ने अहम भूमिका निभाई। उनके साथ स्थानीय थानों की पुलिस ने भी सक्रियता से काम किया। पुलिस का कहना है कि आरोपियों की अवैध संपत्तियों की जांच की जा रही है और जल्द ही उन्हें कुर्क किया जाएगा।

जिला पुलिस नशा तस्करों के खिलाफ सख्त

एसपी डॉ. अमृता दुहन ने बताया कि जिले को नशा मुक्त बनाने के लिए पुलिस और प्रशासन लगातार सख्त कार्रवाई कर रहे हैं। सीमा क्षेत्र में मादक पदार्थों की तस्करी पर रोक लगाने के लिए ऑपरेशन सीमा संकल्प के तहत गश्त, नाकाबंदी और खुफिया सूचनाओं पर आधारित कार्रवाई जारी है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button