Now direct train from Sikar to Lucknow | अब सीकर से लखनऊ के लिए सीधी ट्रेन: 21 सितंबर से रोजाना…

सीकर के लोगों के लिए अच्छी खबर है। अब यहां के लोगों को सीकर से लखनऊ के लिए सीधी ट्रेन मिलेगी। 21 सितंबर से 30 नवंबर तक रेलवे के द्वारा लखनऊ-सीकर-लखनऊ स्पेशल ट्रेन का संचालन किया जाएगा। इस संबंध में रेलवे ने सूचना जारी की है।
.
21 सितंबर से ट्रेन का संचालन शुरू होगा। गाड़ी संख्या 04208 सीकर स्टेशन से सुबह 7:15 बजे रवाना होगी जो रात 10:45 पर लखनऊ स्टेशन पहुंचेगी। वहीं गाड़ी संख्या 04207 लखनऊ से रोजाना ट्रेन दोपहर 12:30 बजे रवाना होगी। जो अगले दिन सुबह 4:15 पर सीकर स्टेशन पर पहुंचेगी।
रास्ते में यह ट्रेन रींगस,जयपुर , बांदीकुई, भरतपुर,अछनेरा,ईदगाह,टूंडला,इटावा, कानपुर सेंट्रल और उन्नाव स्टेशन पर ठहराव करेगी। ट्रेन की एवरेज स्पीड 43 से 44 किलोमीटर प्रति घंटे रहेगी। इस ट्रेन में 18 साधारण श्रेणी और दो स्लीपर डिब्बे रहेंगे।
पिछले दिनों ट्रेन की मांग को लेकर पूर्व सांसद सुमेधानंद सरस्वती ने रेलमंत्री अश्विनी वैष्णव से मुलाकात की थी।
बता दें कि सीकर के पूर्व सांसद और भाजपा नेता सुमेधानंद सरस्वती ने बीते दिनों सीकर से लखनऊ के लिए सीधी ट्रेन की मांग को लेकर रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव से मुलाकात की थी। जिसके बाद अब रेलवे मंत्रालय ने इस ट्रेन की शुरुआत की है।