राज्य

Lottery for Senior Citizen Pilgrimage Scheme-2025 released | वरिष्ठ नागरिक तीर्थयात्रा…

वरिष्ठ नागरिक तीर्थयात्रा योजना-2025 के तहत अब तक 16 जिलों से लॉटरी के जरिए यात्रियों का चयन किया जा चुका है। इस योजना के तहत 21 हजार 405 वरिष्ठजनों को वातानुकूलित ट्रेन से और 2 हजार 569 वरिष्ठजनों को हवाई यात्रा से विभिन्न तीर्थस्थलों के दर्शन का अव

.

मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा की बजट घोषणा 2025-26 की पालना में यह चयन प्रक्रिया की जा रही है। मंगलवार को जयपुर जिले की लॉटरी कार्यक्रम में पशुपालन, गोपालन, डेयरी एवं देवस्थान मंत्री जोराराम कुमावत और संसदीय कार्य मंत्री व जिला प्रभारी मंत्री जोगाराम पटेल ने बटन दबाकर चयन प्रक्रिया पूरी की। इस मौके पर राज्यसभा सांसद राजेंद्र गहलोत, विधायक चंद्रप्रकाश आक्या, जीवाराम चौधरी, अशोक कोठारी, प्रियंका चौधरी, जिला कलक्टर डॉ. जितेन्द्र कुमार सोनी, अतिरिक्त जिला कलक्टर (चतुर्थ) देवेंद्र कुमार जैन और देवस्थान विभाग के अतिरिक्त निदेशक रतनलाल योगी सहित कई अधिकारी मौजूद रहे।

इस बार हवाई और रेल दोनों यात्राओं का अवसर

देवस्थान मंत्री जोराराम कुमावत ने बताया कि बजट 2025-26 की घोषणा के तहत इस साल 6 हजार वरिष्ठजन हवाई यात्रा से पशुपतिनाथ, काठमांडु (नेपाल) जाएंगे। वहीं, 50 हजार यात्री वातानुकूलित ट्रेन से देशभर के 15 प्रमुख तीर्थस्थलों के दर्शन करेंगे। राज्य स्तर पर अब तक 1 लाख 15 हजार 302 ऑनलाइन आवेदन प्राप्त हुए, जिनमें कुल 1 लाख 84 हजार 494 यात्रियों ने पंजीयन कराया। जयपुर जिले में 11 हजार 378 आवेदन आए थे, जिनमें से मंगलवार को लॉटरी में चयन किया गया।

16 जिलों में पूरी हुई लॉटरी प्रक्रिया

मंत्री कुमावत ने बताया कि अब तक 16 जिलों में जिला स्तरीय कमेटी की निगरानी में लॉटरी निकाली जा चुकी है। इसमें जैसलमेर से 721, फलौदी से 755, जोधपुर से 10 हजार 595, जयपुर से 18 हजार 423, खैरथल-तिजारा से 880, कोटपुतली-बहरोड़ से 883, उदयपुर से 8 हजार 418, कोटा से 10 हजार 375, डीग से 1324, बाड़मेर से 1392, अजमेर से 7 हजार 192, बीकानेर से 8 हजार 202, बालोतरा से 1551, धौलपुर से 1782, भीलवाड़ा से 6 हजार 690 और झालावाड़ से 6 हजार 963 आवेदकों में से तय कोटे के हिसाब से चयन किया गया।

अगले तीन दिन में शेष 21 जिलों की लॉटरी

देवस्थान मंत्री ने बताया कि 25 से 29 अगस्त तक सभी जिलों की लॉटरी पूरी की जाएगी। 27 अगस्त को सलूंबर, राजसमंद, डूंगरपुर, पाली, जालौर, करोली, सिरोही और चितौड़गढ़ जिले की लॉटरी होगी। 28 अगस्त को प्रतापगढ़, झुंझुनूं, श्रीगंगानगर, बूंदी, चूरू, ब्यावर, सीकर और बारां जिले के वरिष्ठजनों का चयन होगा। वहीं 29 अगस्त को भरतपुर, डीडवाना कुचामन, नागौर, दौसा, टोंक, बांसवाड़ा, अलवर, हनुमानगढ़ और सवाई माधोपुर जिले की लॉटरी निकाली जाएगी।

इन तीर्थस्थलों के दर्शन करेंगे वरिष्ठजन

इस बार वातानुकूलित ट्रेन से वरिष्ठजन हरिद्धार, ऋषिकेश, अयोध्या, वाराणसी, सारनाथ, सम्मेद शिखर, पावापुरी, मथुरा, वृंदावन, बरसाना, आगरा, द्वारकापुरी, नागेश्वर, सोमनाथ, तिरुपति, पदमावती, कामख्या-गुवाहाटी, गंगासागर-कोलकाता, जगन्नाथपुरी-कोणार्क, रामेश्वरम-मदुरई, वैष्णोदेवी, अमृतसर-वाघा बॉर्डर, गोवा, महाकालेश्वर-उज्जैन, ओंकारेश्वर, त्रयंबकेश्वर, घृष्णेश्वर, एलोरा, बिहार शरीफ, पटना साहिब (बिहार), श्री हजूर साहिब नांदेड़ (महाराष्ट्र) सहित प्रमुख धार्मिक स्थलों के दर्शन करेंगे।

बजट घोषणा के मुताबिक चयनित वरिष्ठ नागरिकों की पहली ट्रेन यात्रा 1 सितंबर 2025 को जयपुर से रामेश्वरम के लिए रवाना होगी।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button