‘मेरा काम आसान करने के लिए…’ विराट कोहली ने चेतेश्वर पुजारा के संन्यास पर लिखा इमोशनल पोस्ट

Virat Kohli Reaction On Pujara Retirement: भारतीय टेस्ट क्रिकेट के दिग्गज खिलाड़ी चेतेश्वर पुजारा ने 24 अगस्त को क्रिकेट के सभी फॉर्मेट से संन्यास का ऐलान कर दिया था. पुजारा के रिटायरमेंट लेने के बाद दिग्गज खिलाड़ी सचिन तेंदुलकर, वीरेंद्र सहवाग, गौतम गंभीर से लेकर शुभमन गिल और ऋषभ पंत ने भी रिएक्ट किया. वहीं अब पुजारा के क्रिकेट से संन्यास लेने पर विराट कोहली का रिएक्शन सामने आया है. विराट ने पुजारा के साथ खेले गए मैचों को एक खास तरीके से याद किया है.
विराट कोहली ने शेयर किया इमोशनल पोस्ट
विराट कोहली ने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर चेतेश्वर पुजारा के लिए एक खास मैसेज शेयर किया है. विराट ने पुजारा के साथ टेस्ट मैच का एक फोटो शेयर किया, इसके साथ ही कोहली ने लिखा कि ‘चौथे नंबर पर मेरे काम को आसान बनाने के लिए थैंक्यू Pujji’. चेतेश्वर पुजारा टेस्ट में तीसरे नंबर पर और विराट चौथे पर बल्लेबाजी करने आते थे. विराट के आने से पहले पुजारा रनों का एक पहाड़ विपक्षी टीम के लिए खड़ा कर देते थे.
विराट कोहली ने पुजारा के लिए आगे लिखा कि ‘आपका करियर बहुत शानदार रहा. आपको बहुत शुकामनाएं और बधाई आगे आने वाले समय के लिए. भगवान आपके साथ रहे’. चेतेश्वर पुजारा ने टेस्ट क्रिकेट में 7000 से ज्यादा रन बनाए हैं. पुजारा को राहुल द्रविड़ के बाद क्रिकेट की दीवार कहा जाने लगा, क्योंकि वे विपक्षी टीम के गेंदबाजों के सामने एक दीवार की तरह खड़े हो जाते थे. किसी भी गेंदबाज के लिए पुजारा को आउट करना काफी मुश्किल रहता था.
रोहित-विराट-पुजारा का संन्यास
चेतेश्वर पुजारा के संन्यास लेने से पहले इसी साल रोहित शर्मा और विराट कोहली भी टेस्ट क्रिकेट से रिटायरमेंट ले चुके हैं. रोहित शर्मा ने 7 मई को टेस्ट से संन्यास का ऐलान किया. वहीं विराट कोहली ने भी रोहित के पांच दिन बाद 12 मई को टेस्ट क्रिकेट से रिटायरमेंट ले लिया. एक समय में इन तीनों खिलाड़ियों ने टीम इंडिया के टॉप ऑर्डर को मजबूती से चलाया और आज ये तीनों की खिलाड़ी एक-एक करके टेस्ट क्रिकेट को अलविदा कह चुके हैं.
यह भी पढ़ें
T20I Records: टी20 इंटरनेशनल करियर में कभी बिना खाता खोले नहीं हुए आउट, जानिए कौन हैं ये खिलाड़ी?