राष्ट्रीय

Chandigarh RSS office on high alert | चंडीगढ़ में RSS ऑफिस हाई अलर्ट पर: उड़ाने की धमकी मिली,…

चंडीगढ़ के सेक्टर-18 स्थित RSS ऑफिस को लेकर खुफिया विभाग से मिली धमकी की सूचना ने पुलिस प्रशासन को अलर्ट पर ला दिया है। इसके बाद RSS और बीजेपी ऑफिस की सुरक्षा को पूरी तरह कड़ी कर दिया गया।

.

RSS के सीनियर प्रचारक प्रेम गोयल की सुरक्षा भी बढ़ा दी गई है। वहीं, बीजेपी ऑफिस की सुरक्षा इतनी पुख्ता कर दी गई कि एसएसपी कंवरदीप कौर और आईजीपी पुष्पिंदर कुमार मौके पर पहुंचकर सुरक्षा इंतजामों का जायजा लेते नजर आए।

पुलिस ने संभाली कमान, इलाका सील आरएसएस ऑफिस मार्केट के पीछे स्थित है। अब वहां किसी भी दुकानदार को कार पार्क करने की अनुमति नहीं है। ऑफिस के आगे स्थित घरों में केवल वही लोग आ-जा सकेंगे, जो वहां रहते हैं। आसपास रहने वाले सभी लोगों की पुलिस वेरिफिकेशन की जा रही है। यहां तक कि पुलिस यह भी जांच कर रही है कि इलाके में किन लोगों के पास लाइसेंसी हथियार हैं, जिन्हें जमा कराने के आदेश भी जारी किए जा सकते हैं।

आरएसएस ऑफिस के लिए नए सिक्योरिटी निर्देश

  • ऑफिस के आउटर वॉल को ऊंचा करने और कटीली तार लगाने के आदेश
  • दफ्तर के चारों ओर नाइट विजन कैमरे लगाने की तैयारी
  • पैरामिलिट्री फोर्स की तैनाती की प्रक्रिया शुरू
  • आसपास के घरों के कमरों को बुलेटप्रूफ करने के निर्देश

बीजेपी ऑफिस में सुरक्षा समीक्षा

बीजेपी ऑफिस की सुरक्षा व्यवस्था की भी एसएसपी और आईजीपी ने मौके पर जांच की।

  • ऑफिस में नेशनल वाइस प्रेजिडेंट और नॉर्थ इंडिया प्रभारी सुदान सिंह बैठते हैं, जिन्हें केंद्र से Z+ सिक्योरिटी मिली हुई है। जिस कमरे में वे बैठते हैं, उसे तुरंत बुलेटप्रूफ कराने के निर्देश दिए गए।
  • ऑफिस में कार्यरत हर कर्मचारी की वेरिफिकेशन और आईकार्ड अनिवार्य किया गया।
  • बिना आईकार्ड किसी को अंदर जाने की अनुमति नहीं होगी।
  • ऑफिस के बाहर मौजूद चायवाले तक के लिए चार नाइट विजन कैमरे लगाने के आदेश दिए गए।
  • एंट्री गेट पर आने-जाने वालों का पूरा रिकॉर्ड आधार या अन्य आईडी देखकर दर्ज होगा और उसकी तस्वीर सीसीटीवी में कैद होगी।

पुलिस ने कही यह बात डीएसपी ईस्ट-2 दिलबाग सिंह और डीएसपी साउथ जसविंदर सिंह ने कहा-“हमें आरएसएस और बीजेपी ऑफिस की सुरक्षा को लेकर आदेश मिले हैं। एसएसपी और आईजीपी ने खुद आकर सुरक्षा व्यवस्था का निरीक्षण किया है। यह रूटीन रिव्यू भी हो सकता है, लेकिन फिलहाल हर स्तर पर पुख्ता इंतजाम कर दिए गए हैं।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button