Recruitment for 500 posts in Maharashtra Bank; Notification issued for 5006 posts in Bihar…

- Hindi News
- Career
- Recruitment For 500 Posts In Maharashtra Bank; Notification Issued For 5006 Posts In Bihar State Health Society, MP Board Released Date Sheet
11 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
नमस्कार, आज टॉप जॉब्स में बात बैंक ऑफ महाराष्ट्र में 500 पदों पर भर्ती की और बिहार स्टेट हेल्थ सोसायटी में दाई के 5006 पदों का नोटिफिकेशन जारी होने की। टॉप स्टोरी में जानकारी MP बोर्ड 10वीं, 12वीं डेटशीट जारी होने की।
करेंट अफेयर्स
1. देश के पहले 8 लेन अर्बन एलिवेटेड का पीएम करेंगे उद्घाटन
देश का पहला 8 लेन अर्बन एलिवेटेड द्वारका एक्सप्रेसवे पूरा हो चुका है। 17 अगस्त को पीएम मोदी रोहिणी हेलीपेड के पास आयोजित कार्यक्रम में द्वारका एक्सप्रेसवे और अर्बन एक्सटेंशन रोड-2 (यूईआर-2) का उद्घाटन करेंगे।
यह देश का पहला 8-लेन एलिवेटेड अर्बन एक्सप्रेसवे है।
- इसकी कुल लंबाई 29 किलोमीटर है, जिसमें 18.9 किलोमीटर हरियाणा में और 10.1 किलोमीटर दिल्ली में है।
- इस परियोजना की कुल लागत लगभग 9,000 करोड़ रुपए है।
- दोनों एक्सप्रेसवे के शुरू होने के बाद गुरुग्राम में द्वारका एक्सप्रेसवे टोल से 10 मिनट से भी कम समय में एयरपोर्ट टर्मिनल 3 पर पहुंच सकेंगे।
- इसके अलावा यूईआर-2 से एक घंटे से भी कम समय में सोनीपत और NH 44 दिल्ली पानीपत हाईवे पर पहुंच सकेंगे।
2. 79वें स्वतंत्रता दिवस समारोह में पहली बार अग्निवीर होंगे शामिल
15 अगस्त 2025 को 79वां स्वतंत्रता दिवस मनाया जाएगा। इस बार की थीम ‘नया भारत’ है। इस साल पहली बार राष्ट्रगान बजाने वाले बैंड में 11 अग्निवीर हिस्सा लेंगे। साथ ही इन्विटेशन कार्ड पर ऑपरेशन सिंदूर का लोगो और चिनाब पुल का वॉटरमार्क भी होगा।
स्वतंत्रता दिवस समारोह से पहले दिल्ली में लाल किले पर फुल ड्रेस रिहर्सल की गई।
- पहली बार राष्ट्रगान बैंड में 11 अग्निवीर शामिल राष्ट्रीय ध्वज गार्ड में सेना की टुकड़ी की कमान मेजर प्रकाश सिंह संभालेंगे।
- नौसेना की टुकड़ी की कमान लेफ्टिनेंट कमांडर मोहम्मद परवेज और वायु सेना की टुकड़ी की कमान स्क्वाड्रन लीडर वीवी शरवन संभालेंगे।
- इस बार की देशभर से 85 ग्राम सरपंचों को ग्रामीण परिवर्तन में उनके योगदान के लिए स्पेशल गेस्ट के तौर पर आमंत्रित किया गया है।
टॉप जॉब्स
1.बैंक ऑफ महाराष्ट्र ने ऑफिसर स्केल 2 भर्ती निकाली
बैंक ऑफ महाराष्ट्र की ओर से ऑफिसर स्केल 2 (Generalist Officer) के पदों पर भर्ती निकाली गई है। इस भर्ती के लिए ऑफिशियल वेबसाइट bankofmaharashtra.in पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। इस भर्ती के लिए प्रोबेशन पीरियड 6 महीने का होगा। न्यूनतम सर्विस पीरियड 2 साल है।
एजुकेशनल क्वालिफिकेशन :
- न्यूनतम 60 फीसदी अंकों के साथ ग्रेजुएशन, डुअल डिग्री प्रोग्राम पास किया हो।
- ओबीसी, एसटी, एससी ने न्यूनतम 55% अंकों से ग्रेजुएट किया हो।
- सीए क्वालिफाइड भी आवेदन कर सकते हैं।
- उम्मीदवारों के पास पोस्ट क्वालिफिकेशन तीन साल कार्य करने का अनुभव होना चाहिए।
एज लिमिट :
- न्यूनतम : 21 वर्ष
- अधिकतम : 35 वर्ष
- अधिकतम उम्र में उम्मीदवारों को नियमानुसार छूट दी जाएगी।
- उम्र की गणना 31 जुलाई 2025 को ध्यान में रखकर होगी।
सैलरी :
- 64,820 – 93,960 रुपए प्रतिमाह
- डीए, एचआरए, सीसीए, मेडिकल सहित अन्य सुविधाओं का लाभ भी मिलेगा।
फीस :
- अनरिजर्व, ओबीसी, ईडब्ल्यूएस : 1180 रुपए
- एससी, एसटी : 118 रुपए
2. बिहार सरकार की स्टेट हेल्थ सोसायटी का नोटिफिकेशन जारी
बिहार सरकार की स्टेट हेल्थ सोसायटी (SHS) ने सहायक नर्स दाई (Auxiliary Nurse Midwife) पदों पर भर्ती निकाली है। उम्मीदवार ऑफिशियल वेबसाइट shs.bihar.gov.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं।
वैकेंसी डिटेल्स :
पद का नाम | पदों की संख्या |
ANM (HSC) | 4197 |
ANM (RBSK) | 510 |
ANM (NUHM) | 299 |
एजुकेशनल क्वालिफिकेशन :
- मान्यता प्राप्त एएनएम प्रशिक्षण संस्थान से सहायक नर्स मिडवाइफरी (ANM) ट्रेनिंग कोर्स में डिप्लोमा।
- बिहार नर्सेज रजिस्ट्रेशन काउंसलिंग से उम्मीदवारों का रजिस्ट्रेशन भी जरूरी है।
एज लिमिट :
- न्यूनतम : 21 साल
- अधिकतम : 40 साल
- आयु की गणना 1 अगस्त 2025 के आधार पर की जाएगी।
- अनारक्षित वर्ग /EWS (महिला) : 40 वर्ष
- पिछड़ा वर्ग /अत्यन्त पिछड़ा वर्ग (महिला) : 40 वर्ष
- अनुसूचित जाति /अनुसूचित जनजाति (महिला) : 42 वर्ष
सैलरी :
15,000 रुपए प्रति माह
अन्य सरकारी नौकरियों के लिए यहां क्लिक करें…
टॉप स्टोरी
1.एमपी बोर्ड ने 10वीं, 12वीं की डेटशीट जारी की
मध्यप्रदेश माध्यमिक शिक्षा मंडल (MPBEB) ने 2026 में होने वाली 10वीं और 12वीं की परीक्षाओं की डेटशीट एग्जाम के 6 महीने पहले ही घोषित कर दी है। 12वीं की परीक्षा 7 फरवरी से 3 मार्च तक चलेगी।
वहीं, 10वीं की परीक्षा 11 फरवरी से शुरू होगी और 2 मार्च को खत्म होगी। पिछले साल 6 अगस्त को टाइम टेबल जारी किया गया था। प्रैक्टिकल एग्जाम 10 फरवरी से 10 मार्च तक चलेंगे। एग्जाम सुबह 9 बजे से दोपहर 12 बजे तक होंगे।
2.राजस्थान हाईकोर्ट ने ब्लाइन्ड स्टूडेंटस के MBBS करने की याचिका पर सुनवाई की
कोर्ट ने 12 अगस्त को MBBS स्टूडेंट अंकिता सिंगोदिया की याचिका पर सुनवाई करते हुए, राजस्थान यूनिवर्सिटी ऑफ हेल्थ साइंसेज को एक कमेटी बनाने का आदेश दिया। ये कमेटी नेत्रहीनों के मेडिकल साइंस पढ़ने की संभावना पर रिपोर्ट देगी।
याचिकाकर्ता ने अगस्त 2014 में MBBS में एडमिशन लिया था।
दरअसल 2014 में अंकिता ने MBBS में एडमिशन लिया था और 2017 में एक सड़क दुर्घटना में वो 100 प्रतिशत दृष्टिहीन हो गई, जिसके बाद उन्हें पढ़ने से रोक दिया गया था…
- कोर्ट ने आदेश दिया है कि राजस्थान यूनिवर्सिटी ऑफ हेल्थ साइंसेज (RUHS) इसके लिए एक कमेटी बनाए।
- संबंधित अधिकारी एक विशेषज्ञ पैनल बनाएंगे ताकि यह जांच की जा सके कि क्या किसी दुर्घटना के कारण दृष्टिहीन हुई MBBS स्टूडेंट्स को अपनी पढ़ाई जारी रखने की अनुमति दी जा सकती है।
- याचिकाकर्ता ने अगस्त 2014 में MBBS में एडमिशन लिया और 2017 तक दो साल की पढ़ाई पूरी कर ली।
- हालांकि, 7 अप्रैल, 2017 को वह एक दुर्घटना का शिकार हो गई और सिर में गंभीर चोट लगी, जिससे आंखों की रौशनी पूरी तरह से चली गई। बाद में उसको इस बेसिस पर अपनी पढ़ाई जारी रखने से रोक दिया।
ऐसी ही और खबरें यहां पढ़ें..