‘परम सुंदरी’ को ‘चेन्नई एक्सप्रेस’ जैसा बताने पर जाह्नवी कपूर ने तोड़ी चुप्पी, कहा- ‘दीपिका…

जाह्नवी कपूर और सिद्धार्थ मल्होत्रा की फिल्म ‘परम सुंदरी’ 29 अगस्त को सिनेमाघरों में रिलीज हो रही है. फिल्म का टीजर सामने आने के बाद से ही सोशल मीडिया पर लोग इसकी तुलना ‘चेन्नई एक्सप्रेस’ और ‘2 स्टेट्स’ से कर रहे हैं. अब जाह्नवी ने इन दावों पर चुप्पी तोड़ी और बताया है कि ‘परम सुंदरी’ चेन्नई एक्स्प्रेस और ‘2 स्टेट्स’ से काफी अलग है. वहीं सिद्धार्थ का कहना है कि उनके लिए ये तुलना किसी तारीफ से कम नहीं है.
मिर्ची प्लस को दिए एक हालिया इंटरव्यू में जाह्नवी कपूर ने ‘परम सुंदरी’ को ‘चेन्नई एक्सप्रेस’ और ‘2 स्टेट्स’ जैसा बताने पर रिएक्ट किया. एक्ट्रेस ने कहा- ‘ये एक हिट फिल्म है और ये एक प्रतिष्ठित फिल्म है. लेकिन दीपिका ने फिल्म में एक तमिलियन का किरदार निभाया है और अगर आप सोचें तो लोग जनरलाइज कर रहे हैं और दोनों फिल्मों की तुलना कर रहे हैं.’
‘साउथ के सभी लोगों को एक साथ नहीं रखा जा सकता’
जाह्नवी कपूर आगे कहती हैं- ‘मैं फिल्म में केरल से हूं और साउथ के सभी लोगों को एक साथ नहीं रखा जा सकता. ये पूरी तरह से एक अलग परिवेश है और ऐसा नहीं है कि ये कोई दोहराव वाली बात है. 2 स्टेट्स भी ऐसी ही थी, लेकिन ये ‘चेन्नई एक्सप्रेस’ से पहले आई थी और इस तरह की फिल्में हर साल रिलीज नहीं होतीं. खैर लोग हमारा मुकाबला किसी ऐसी चीज से नहीं कर रहे हैं जिसे भुला दिया जाना चाहिए. ‘चेन्नई एक्सप्रेस’ एक प्रतिष्ठित फिल्म थी, जिसमें प्रतिष्ठित किरदार और कलाकार थे.’
‘मुझे नहीं लगता कि दोनों फिल्में एक जैसी हैं’
वहीं सिद्धार्थ मल्होत्रा ने कहा- ‘हमें इस तुलना से कोई दिक्कत नहीं है, मुझे लगता है कि ये एक तारीफ ही है. मुझे वो फिल्म बहुत पसंद है और मैं रोहित शेट्टी की फिल्मों का फैन हूं. लोग कुछ चीजों को उनसे जुड़ी पुरानी यादों के कारण याद रखते हैं, हालांकि मुझे नहीं लगता कि दोनों फिल्में एक जैसी हैं. शाहरुख सर ने दिल्ली के किसी शख्स का किरदार नहीं निभाया था और वो केरल में नहीं थे. जाह्नवी फिल्म में आधी मलयालम और आधी तमिलियन का किरदार निभा रही हैं, लेकिन इससे तुलना होना बिल्कुल एक तारीफ की तरह है.’