राष्ट्रीय

‘ये कहते थे कि 40-50 साल रहेगी BJP की सरकार, अब समझ आया’, मधुबनी से राहुल गांधी ने अमित शाह पर…

लोकसभा में नेता विपक्ष और कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने मंगलवार (26 अगस्त, 2025) को बिहार के मधुबनी जिले से केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह पर निशाना साधा. मधुबनी में वोट अधिकार यात्रा के दौरान राहुल गांधी ने अमित शाह पर वोट चोरी करने के आरोप लगाए. उन्होंने कहा कि अमित शाह ने बार-बार यह कहा है कि देश में भाजपा की सरकार अगले कई सालों तक रहने वाली है.  

राहुल गांधी ने मधुबनी में एक जनसभा में कहा, “कुछ साल पहले अमित शाह ने बयान दिया और एक बार नहीं कई बार दिया बयान कि भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की सरकार 50 साल चलेगी और मैं सोच रहा था कि इस आदमी को कैसे पता ये चीज. अमित शाह लगातार कैसे कह सकते हैं कि हम 40-50 साल राज करेंगे. कोई नेता कैसे इतने साल बाद का जनता का मूड जान सकता है. वो ये बात इसलिए कह सकते हैं क्योंकि वो वोट चोरी करते हैं और ये चोरी सालों से हो रही है. तो शक होना लाजमी है, चुनाव वोट चोरी की बात सुनने में आई. लेकिन मेरे पास सबूत नहीं था.”

उन्होंने कहा, “इस वोट चोरी की शुरुआत गुजरात से हुई थी. ये गुजरात से करते आए हैं. 2014 में किया, उसके बाद ये हर जगह चुन-चुनकर नेशनल लेवेल पर होने लगा, जिससे ये लोग जीतते और हमें हराते आ रहे हैं. पहले मेरे पास इस बात के सबूत नहीं थे. मैं मंच पर झूठ नहीं बोलता, मुझे लगा कुछ न कुछ गड़बड़ है, तब मैंने सोचा कि जब तक मुझे सबूत नहीं मिलेगा, तब तक नहीं बोलूंगा अब मेरे पास सबूत है.”

चुनाव आयुक्त को चुनने का बदल दिया तरीका- राहुल गांधी

राहुल गांधी ने कहा, “ये लोग सबसे पहले चुनाव की तारीख बदल देते हैं. मैं पीएम मोदी के साथ बैठा हूं, मैं बता रहा हूं कि विपक्ष के नेता बैठा देते हैं और सामने कहते हैं कि ये आदमी इलेक्शन कमिश्नर बनेगा, ये ऐसे चुनते हैं. उन्होंने चुनाव आयुक्त को चुनने का तरीका ही बदल दिया, जिससे वे अपने हिसाब से चुन पाएं. 2023 में चुपके से कानून लाए कि चुनाव आयुक्त के खिला कोई केस नहीं हो सकता है. जिससे वो आराम वोट चोरी इनके लिए करा सके. इस कानून को उन्होंने ऐसे बनाया कि 2023 के बाद चुनाव आयोग पर कोई न्यायिक कार्यवाही नहीं की जा सकती है और ये कानून छुपे-छुपे से लागू किया. विपक्ष का नेता खाली औपचारिक के लिए होता है.”

महाराष्ट्र-हरियाणा में की ज्यादा वोटी चोरी और हमने पकड़ लिया- राहुल गांधी

उन्होंने कहा, “इन लोगों ने महाराष्ट्र और हरियाणा में चोरी थोड़ी ज्यादा कर ली और हमने पकड़ लिया. फिर कर्नाटक के महादेवपुरा में खुलकर चोरी पकड़कर हमने सामने रख दी. महाराष्ट्र में तीन बड़ी पार्टियां मिलकर चुनाव लड़ी, जो हमारे साथ गठबंधन में है- शिवसेना (यूबीटी), NCP और कांग्रेस तीनों पार्टियां हार गईं. हमारे वोट कम नहीं हुए लेकिन भाजपा के बढ़ते हैं और वहां बढ़ते हैं जहां पर नए वोटर आते हैं. इसके अलावा, चुनाव आयोग हमें आंकड़ा नहीं देता है.”

अगर आपका मताधिकार गया तो तमाम अधिकार चले जाएंगे- राहुल गांधी

उन्होंने कहा, “आजादी से पहले वोट का अधिकार नहीं था, तो हक नहीं था. ये सब संविधान से गरीब, दलित, पिछड़ों को मिला. आरएसएस के लोग पहले तिरंगे को सलूट नहीं करते. अब भी सिर्फ दिखाने के लिए करते हैं, इनका दिल नहीं मानता है. लोकसभा में भी इनके नेता 400 पार और संविधान बदलने की बात कर रहे थे. अब वोट चोरी के जरिए ये उसी काम में लगे हैं. लेकिन आप समझिए कि वोट का अधिकार गया तो राशन कार्ड और तमाम अधिकार चले जाएंगे. अभी जो किसान, मजदूर  सरकार से लड़ पाते हैं. इसलिए क्योंकि वो कहता पाता है कि अगली बार वोट से सरकार बदल देंगे. इसलिए ये अधिकार गया तो कुछ नहीं बचेगा.”

राहुल गांधी ने कहा, “मीडिया में ऊपर के स्तर पर कितने दलित पिछड़े हैं. न के बराबर हैं. ये आपकी आवाज नहीं बनेगें वरना बच्चा-बच्चा कह रहा है कि मोदी वोट चोर है, पर मीडिया को नहीं दिखता. मैं जो कहता हूं, करता हूं. जमीन अधिग्रहण के मामले में आधी कांग्रेस मेरे खिलाफ थी, लेकिन मैंने किसानों के हक में काम किया. वैसे ही मैं जातिगत जनगणना और आरक्षण की सीमा बढाने का भी काम करूंगा. हमारा इस मामले पर तेलंगाना मॉडल है, जिसका ब्लू प्रिंट सबके सामने है. देश में क्रांति, राजनैतिक बदलाव बिहार से आता है. गांधी जी भी चंपारण आए थे. अब वोट चोरी का नारा बिहार ने देशभर में फैला दिया है. अब जहां मोदी जी भाषण देने जाएंगे बच्चे भी बोलेंगे वोट चोर-वोट चोर.”

यह भी पढ़ेंः ‘पुष्पक विमान राइट ब्रदर्स से भी पुराना’, हनुमान जी पर अनुराग ठाकुर के बयान के बाद अब शिवराज चौहान का बड़ा दावा

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button