Vice President Election 2025; B Sudarshan Reddy | Lucknow News | अखिलेश की वजह से मैं…

सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने पार्टी मुख्यालय में इंडिया गठबंधन के उपराष्ट्रपति पद के उम्मीदवार बी सुदर्शन रेड्डी का स्वागत किया।
INDIA गठबंधन से उपराष्ट्रपति पद के उम्मीदवार बी. सुदर्शन रेड्डी मंगलवार दोपहर 12:30 बजे लखनऊ के सपा कार्यालय पहुंचे। यहां सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने शॉल ओढ़ाकर उनका स्वागत किया।
.
जस्टिस रेड्डी ने कहा- लोहिया और नेता जी से बहुत कुछ सीखा, लेकिन हिंदी में भाषण देना नहीं सीख पाया। थोड़ा बहुत बोलने की कोशिश करता हूं।
रेड्डी ने कहा- प्रतिपक्ष ने मुझ पर विश्वास जता कर मुझे उम्मीदवार चुना है, इसके लिए मैं बहुत आभारी हूं। मुझे मालूम है कि जो लोग इंडिया गठबंधन में नहीं हैं, वो भी आगे आ रहे हैं। लेकिन अखिलेश यादव के बिना संभव नहीं है। कल केजरीवाल से मिला। परसों मैं चेन्नई में था, वहां स्टालिन से मिला।
रोज पार्लियामेंट मेंबर से बातचीत होती रहती है। मैं यहां क्यों हूं, आपको बताने की जरूरत नहीं है। मैं यूपी से सपोर्ट हासिल करने के लिए यहां आया हूं। उप राष्ट्रपति का दफ्तर राजनैतिक दफ्तर नहीं होता, संवैधानिक दफ्तर होता है। मैं यहां खड़ा होकर बात कर रहा हूं, इसमें अखिलेश यादव का बड़ा रोल है।
इंडिया गठबंधन के उपराष्ट्रपति पद के प्रत्याशी जस्टिस बी. सुदर्शन रेड्डी का लखनऊ एयरपोर्ट पर सपा-कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने जोरदार स्वागत किया।
कांग्रेस कार्यालय में जस्टिस बी. सुदर्शन रेड्डी का अजय राय ने स्वागत किया।
रेड्डी ने कहा- चार दिन से मुलाकात और बात कर रहा हूं। इस पर कुछ और बोलने की जरूरत नहीं है। इसमें नया कुछ नहीं है। सीएम, मिनिस्टर को जेल जाने पर कुर्सी जाने वाले बिल को लेकर कहा कि मामला जेपीसी में है। वहां से कुछ होगा, उसके बाद ही कोई रिएक्शन दूंगा।
अखिलेश यादव बोले- जीत पक्की है
अखिलेश यादव ने कहा- आज जिन राजनैतिक परिस्थितियों में चुनाव होने जा रहा है। हम लोग न्याय की लड़ाई लड़ रहे हैं, उसमें न्यायमूर्ति से बेहतर क्या हो सकता है। न्याय को लेकर, हक को लेकर, विचारधारा को लेकर इनसे बेहतर प्रत्याशी कौन हो सकता है।
मुझे उम्मीद है कि अंतरात्मा की आवाज सुन कर लोग वोट करेंगे। बात हार जीत की नहीं। मुझे पूरा भरोसा है कि अंतरात्मा की आवाज पर वोट पड़ेगा, भारी वोटों से जीत हासिल कर सकेंगे।
कांग्रेस कार्यालय पहुंचने पर कार्यकर्ताओं ने जस्टिस रेड्टी का स्वागत किया।
एयरपोर्ट पर जोरदार स्वागत
इससे पहले बी. सुदर्शन रेड्डी का एयरपोर्ट पर कांग्रेस और सपा के नेताओं और कार्यकर्ताओं ने ढोल-नगाड़ों के साथ भव्य स्वागत किया। कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष अजय राय और सांसद प्रमोद तिवारी के अलावा बड़ी संख्या में सपा के नेता और कार्यकर्ता उनका स्वागत करने पहुंचे।
कार्यकर्ताओं ने “जस्टिस रेड्डी जिंदाबाद” के नारे लगाए। सुदर्शन रेड्डी गले में सपा का गमछा डालकर बाहर निकले। रेड्डी एयरपोर्ट से सीधे ताज होटल गए, इसके बाद कांग्रेस कार्यालय पहुंचे।
कांग्रेस कार्यालय पहुंचे जस्टिस रेड्डी
जस्टिस रेड्डी सुबह 11:50 पर प्रदेश कांग्रेस कार्यालय पहुंचे। यहां महात्मा गांधी, पंडित नेहरू, इंदिरा गांधी और राजीव गांधी की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया। इसके बाद प्रदेश अध्यक्ष अजय राय सहित कांग्रेस के सांसद और विधायकों के साथ 30 मिनट तक बैठक की। फिर दोपहर 12:30 बजे सपा के पार्टी मुख्यालय पहुंंचे।
अजय राय ने कहा- उपराष्ट्रपति का चुनाव इस बार ऐतिहासिक होने वाला है।
इससे पहले अजय राय ने कहा…
, “आज हमारे INDIA गठबंधन के उपराष्ट्रपति पद के उम्मीदवार बी. सुदर्शन रेड्डी उत्तर प्रदेश में आए हैं। कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने उनका स्वागत किया। हम पूरी ताकत से उनका साथ खड़े हैं। इस बार का चुनाव बहुत ऐतिहासिक होने वाला है और निश्चित तौर से हमारे प्रत्याशी जीतेंगे।
लोक सभा में यूपी के सांसदों की संख्या
- सपा-कांग्रेस के 43 सांसद
- एनडीए गठबंधन के 36 सांसद
- एक सांसद चंद्रशेखर हैं।
राज्य सभा में यूपी के सांसदों की संख्या
- भाजपा- 24
- सपा- 4
- निर्दल – 1
- आरएलडी- 1
- बीएसपी- 1
कौन हैं जस्टिस बी. सुदर्शन रेड्डी?
पूर्व न्यायाधीश जस्टिस बी. सुदर्शन रेड्डी देश के सर्वोच्च न्यायालय और उच्च न्यायालय में अपनी सेवाएं दे चुके हैं। इंडिया ब्लॉक ने उन्हें उपराष्ट्रपति पद के लिए एक मजबूत और सम्मानित चेहरा माना है। उनका मुकाबला राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (राजग) के प्रत्याशी तमिलनाडु के सीपी राधाकृष्णन से होगा।
चुनावी सरगर्मी तेज
जस्टिस रेड्डी की लखनऊ यात्रा को उपराष्ट्रपति चुनाव के लिए इंडिया ब्लॉक के अभियान की शुरुआत माना जा रहा है। सपा और कांग्रेस के नेताओं ने दावा किया कि रेड्डी के अनुभव और उनकी स्वच्छ छवि न्हें मजबूत दावेदार बनाती है।
ये खबर भी पढ़ें…
लखनऊ में यूपी का सबसे बड़ा रोजगार मेला:करीब 1 लाख युवाओं की भीड़, दावा- 50 हजार लोगों को मिलेगी नौकरी
लखनऊ में यूपी सरकार की ओर से रोजगार महाकुंभ चल रहा है। दो दिन के इस कार्यक्रम में हिस्सा लेने के लिए रात से ही युवाओं का पहुंचना शुरू हो गया था। सुबह तक में आयोजन स्थल इंदिरा गांधी प्रतिष्ठान के आसपास करीब 1 लाख युवाओं का जमावड़ा लग गया। (पूरी खबर पढ़ें)