खेल

Asia Cup: विराट कोहली या बाबर आजम, एशिया कप के इतिहास में किस खिलाड़ी ने बनाए सबसे ज्यादा रन?

Virat Kohli vs Babar Azam In Asia Cup: एशिया कप की शुरुआत होने वाली है. इस बार ये टूर्नामेंट टी20 फॉर्मेट में खेला जा रहा है. विराट कोहली टी20 वर्ल्ड कप 2024 में जीत हासिल करने के बाद टी20 क्रिकेट से संन्यास ले चुके हैं. इस वजह से वे इस बार भारत की एशिया कप के लिए जा रही टीम का हिस्सा नहीं हैं. वहीं पाकिस्तानी क्रिकेटर बाबर आजम को एशिया कप के लिए पाकिस्तान की टीम में शामिल नहीं किया गया है. वहीं इस बार टी20 स्क्वाड से मोहम्मद रिजवान को भी दूर रखा गया है.

कोहली या बाबर, एशिया कप में कौन बेहतर?

विराट कोहली और बाबर आजम के एशिया कप के आंकड़ों में बहुत अंतर है. विराट एशिया कप के टूर्नामेंट में 26 मैच खेल चुके हैं. वहीं बाबर ने केवल 16 ही मैच खेले हैं. विराट के एशिया कप में आंकड़े काफी जबरदस्त हैं. एशिया कप चाहे वनडे में खेला गया हो या टी20 में विराट ने हर बार बेहतर परफॉर्म किया है.

एशिया कप में विराट कोहली के खतरनाक आंकड़े

विराट कोहली के एशिया कप के वनडे के आंकड़ों की तरफ देखें तो विराट ने 16 मैचों में 61.83 की औसत से 742 रन बनाए हैं. इसमें चार शतक और एक अर्धशतक शामिल है. कोहली का एशिया कप ODI में बेस्ट स्कोर 183 रन है. एशिया कप अब से पहले केवल दो बार 2016 और 2022 में ही टी20 फॉर्मेट में खेला गया है. इन दोनों टूर्नामेंट में मिलाकर कोहली ने 10 मैचों में 85.80 की औसत से 429 रन बनाए हैं. विराट का एशिया कप टी20 में बेस्ट स्कोर नाबाद 122 रन है.

एशिया कप में बाबर आजम का सफर

बाबर आजम ने एशिया कप वनडे में 10 मैचों में 40.33 की औसत से 363 रन ही बनाए हैं. बाबर का ODI एशिया कप में बेस्ट स्कोर 151 रन है. एशिया कप में विराट और बाबर के रनों की औसत में काफी अंतर है. कोहली ने एशिया कप में जहां करीब 62 की औसत से रन बनाए हैं, वहीं बाबर के रनों की औसत 40 के करीब है. बाबर ने टी20 फॉर्मेट में केवल एक ही बार 2022 में एशिया कप खेला है. इस टूर्नामेंट में ये पाकिस्तानी खिलाड़ी कुछ खास कमाल नहीं दिखा पाया था. बाबर ने 6 मैचों में 11.33 की औसत से केवल 68 रन बनाए.

यह भी पढ़ें

‘उन्हें बॉक्सिंग ग्लव्स पहना देना चाहिए जब मैं…’, सचिन तेंदुलकर ने अंपायर स्टीव बकनर के लिए कही ये बात

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button