अगर बदकिस्मत ना होते सचिन तेंदुलकर, ODI में होते 60 से भी ज्यादा शतक; देखें हैरान करने वाले…

क्रिकेट इतिहास में ऐसा कोई खिलाड़ी नहीं रहा है, जिसने अब तक सचिन तेंदुलकर से ज्यादा मैच खेले हों. ऐसा भी कोई बल्लेबाज नहीं आया है, जिसने इंटरनेशनल क्रिकेट में तेंदुलकर से ज्यादा शतक लगाए हों. 1989 से शुरू हुआ करियर 2013 में समाप्त हुआ. यहां हम एकदिवसीय क्रिकेट में उनके शतकों की संख्या के बारे में बात करने वाले हैं. सचिन ने अपने ODI करियर में कुल 49 शतक (Sachin Tendulkar ODI Centuries List) लगाए, लेकिन वो बदकिस्मत ना होते तो आज उनके वनडे शतकों की संख्या 60 से भी ज्यादा होती.
सचिन के नाम होते 66 वनडे शतक
वैसे तो सबसे ज्यादा वनडे सेंचुरी लगाने के मामले में विराट कोहली, सचिन तेंदुलकर से आगे निकल चुके हैं. सचिन ने 49 शतक लगाए, लेकिन विराट के नाम 51 शतक हैं. दरअसल मास्टर ब्लास्टर अपने 463 मैचों के ODI करियर में कुल 17 बार 99 पर आउट हुए थे. सचिन दुनिया के ऐसे पहले बल्लेबाज रहे, जो वनडे क्रिकेट में 10 से ज्यादा बार 99 रन बनाकर आउट हुए हों.
इन 17 मौकों पर बदकिस्मती सचिन तेंदुलकर के साथ ना होती, तो आज सचिन के वनडे शतकों की संख्या 66 होती. यह भी एक दिलचस्प तथ्य है कि टेस्ट क्रिकेट में सचिन कभी 99 के स्कोर पर आउट नहीं हुए. अगर सचिन इन इन मौकों को शतक में तब्दील कर लेते तो उनकी इंटरनेशनल सेंचुरी की संख्या 116 हो गई होती.
264 बार पचास के पार पहुंचे सचिन
सचिन तेंदुलकर ने अपने 664 मैचों के इंटरनेशनल क्रिकेट करियर में कुल 34,357 रन बनाए. वो क्रिकेट में 30 हजार से ज्यादा रन बनाने वाले अकेले क्रिकेटर हैं. सचिन को रिटायर हुए 12 साल बीत चुके हैं, लेकिन अब तक इंटरनेशनल क्रिकेट में उनके सबसे ज्यादा बार 50 से ज्यादा रन बनाने के रिकॉर्ड को कोई नहीं तोड़ पाया है. सचिन अपने अंतर्राष्ट्रीय करियर में कुल कुल 264 बार पचास के पार पहुंचे थे. इस लिस्ट में दूसरे नंबर पर विराट कोहली हैं, जिन्होंने अब तक अपने करियर में 225 पारियों में 50 से ज्यादा स्कोर बनाया है.
यह भी पढ़ें: