मनोरंजन

Films Releasing In September: थिएटर्स में लगेगी फिल्मों की लाइन, ‘बागी 4’-‘जॉली LLB 3’ समेत…

अगस्त के महीने में भले ही कम फिल्में रिलीज हुई हों, लेकिन सितंबर का महीना एंटरटेनमेंट से भरपूर होने वाला है. थिएटर्स में रोमांटिक, कॉमेडी से लेकर हॉरर फिल्में तक दस्तक देने के लिए तैयार हैं. यहां हम आपको सभी फिल्मों की रिलीज डेट बता रहे हैं.

बागी 4
टाइगर श्रॉफ की अपकमिंग फिल्म ‘बागी 4’ इस साल की मोस्ट अवेटेड फिल्मों में से एक है. फिल्म 5 सितंबर को सिनेमाघरों में दस्तक देने जा रही है. ‘बागी 4’ में टाइगर श्रॉफ के साथ हरनाज संधू, संजय दत्त और सोनम बाजवा जैसे कलाकार नजर आएंगे. मिस यूनिवर्स रहीं हरनाज ‘बागी 4’ से बॉलीवुड डेब्यू कर रही हैं.

द बंगाल फाइल्स
विवेक अग्निहोत्री की फिल्म ‘द बंगाल फाइल्स’ भी 5 सितंबर को थिएटर्स में रिलीज हो रही है. बॉक्स ऑफिस पर फिल्म का सामना टाइगर श्रॉफ की ‘बागी 4’ से होने जा रहा है. ‘द बंगाल फाइल्स’ में मिथुन चक्रवर्ती और अनुपम खेर अहम रोल में दिखाई देंगे.

मिराई
साउथ स्टार तेजा सज्जा की ‘मिराई- सुपर योद्धा’ भी रिलीज के लिए तैयार है. फिल्म 5 सितंबर को ही बड़े पर्दे पर दस्तक देगी. ये एक एक्शन एडवेंचर फैंटेसी थ्रिलर फिल्म है जिसे कार्तिक गट्टामनेनी ने डायरेक्ट किया है.

द गर्लफ्रेंड
रश्मिका मंदाना की फिल्म ‘द गर्लफ्रेंड’ का फैंस पलकें बिछाकर इंतजार कर रहे हैं. 5 सितंबर को रिलीज हो रही इस फिल्म में दीक्षित शेट्टी भी अहम रोल में नजर आएंगे.

घाटी
साउथ सुपरस्टार अनुष्का शेट्टी की फिल्म ‘घाटी’ भी 5 सितंबर को रिलीज हो रही है. कृष जगरलामुड़ी के डायरेक्शन वाली इस फिल्म में विक्रम प्रभु भी लीड रोल में दिखाई देंगे.

दिल मद्रासी
शिवकार्तिकेय की फिल्म ‘दिल मद्रासी’ को एआर मुरुगदास ने डायरेक्ट किया है. ये फिल्म भी 5 सितंबर को सिनेमाघरों में दस्तक देने जा रही है.

एक चतुर नार
दिव्या खोसला की फिल्म ‘चतुर नार’ 12 सितंबर को थिएटर्स में रिलीज होने जा रही है. उनके साथ फिल्म में नील नितिन मुकेश भी लीड रोल में होंगे.

हीर एक्सप्रेस
कॉमेडी-ड्रामा फिल्म ‘हीर एक्सप्रेस’ भी 12 सितंबर को सिनेमाघरों में रिलीज होगी. फिल्म में दिविता जुनेजा, प्रीत कमानी, आशुतोष राणा, गुलशन ग्रोवर और संजय मिश्रा जैसे कलाकार नजर आएंगे.

लव इन वियतनाम
अवनीत कौर और शांतनु महेश्वरी की फिल्म ‘लव इन वियतनाम’ एक रोमांटिक-ड्रामा है. ये फिल्म भी 12 सितंबर को रिलीज होने जा रही है.

जॉली एलएलबी 3
अक्षय कुमार और अरशद वारसी स्टारर कॉमेडी कोर्टरूम ड्रामा ‘जॉली एलएलबी 3’ भी सितंबर में रिलीज हो रही है. फिल्म 19 सितंबर को सिनेमाघरों में दस्तक देगी.

निशांची
‘निशांची’ बॉक्स ऑफिस पर जॉली एलएलबी 3 से टकराएगी. ऐश्वर्य ठाकरे इस फिल्म से बॉलीवुड डेब्यू करने जा रहे हैं. फिल्म 19 सितंबर को रिलीज होगी.

हॉन्टेड 3D- घोस्ट्स ऑफ द पास्ट
मिमोह चक्रवर्ती की ‘हॉरर फिल्म हॉन्टेड 3D- घोस्ट्स ऑफ द पास्ट’ 26 सितंबर को सिनेमाघरों में रिलीज होगी. इस फिल्म में चेतना पांडे भी नजर आएंगी.

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button