37 साल में ये 8 ब्लॉकबस्टर फिल्में दी हैं सलमान खान ने, सब एक से बढ़कर एक

1989 में आई मैंने प्यार किया सलमान खान की पहली लीड रोल वाली फिल्म थी,जिसमें उनके साथ भाग्यश्री नजर आई थीं. यह फिल्म सुपरहिट रही थी और 14 करोड़ कमा कर उस दौर की सबसे ज़्यादा कमाई करने वाली फिल्मों में से एक बनी.इस फिल्म ने सलमान को रातों-रात स्टार बना दिया.
हम आपके हैं कौन, इस फिल्म ने सलमान खान को ‘फैमिली हीरो’ का दर्जा दिलाया. इस सुपरहिट फिल्म में सलमान के साथ माधुरी दीक्षित नजर आई थीं. इस फिल्म ने 72.47 करोड़ की कमाई कर उस दौर का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन का रिकॉर्ड तोड़ दिया था और इसे इंडियन सिनेमा की सबसे बड़ी हिट फिल्मों में गिना जाता है.
1995 में आई करण अर्जुन सलमान खान और शाहरुख खान की एक्शन-ड्रामा फिल्म थी. राकेश रोशन के निर्देशन में बनी ये फिल्म ब्लॉकबस्टर रही. इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर 25.29 करोड़ की कमाई की.
1999 की हम साथ साथ हैं फैमिली ड्रामा से भरपूर इस फिल्म में सलमान खान ने प्रेम का किरदार निभाया. करिश्मा कपूर, सोनाली बेंद्रे और सैफ अली खान जैसे कलाकारों से सजी यह फिल्म फैमिली ऑडियंस की फेवरेट बनी और बॉक्स ऑफिस पर ब्लॉकबस्टर साबित हुई. इस फिल्म ने 39.18 करोड़ की कमाई की थी.
2016 में आई सुल्तान फिल्म में सलमान खान ने पहलवान का किरदार निभाया था. कड़ी ट्रेनिंग और दमदार अभिनय से उन्होंने इस रोल में जान डाल दी. अनुष्का शर्मा के साथ उनकी जोड़ी हिट रही और इस ब्लॉकबस्टर फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर 300.45 करोड़ की कमाई की.
2015 में आई बजरंगी भाईजान इस फिल्म में सलमान का मासूम और इमोशनल अंदाज दर्शकों को खूब पसंद आया. हर्षाली मल्होत्रा और करीना कपूर के साथ उनकी जुगलबंदी दिल छू लेने वाली रही. बजरंगी भाईजान 320.34 करोड की कमाई कर बॉक्स ऑफिस पर ब्लॉकबस्टर रही और इसे नेशनल अवॉर्ड से भी सम्मानित किया गया.
किक सलमान खान की ब्लॉकबस्टर फिल्म रही. इसमें उन्होंने ‘डेविल’ का किरदार निभाकर दर्शकों का दिल जीत लिया. जैकलीन फर्नांडिस के साथ उनकी केमिस्ट्री और हाई-ऑक्टेन एक्शन सीन फिल्म की जान रहे. खास बात ये है कि किक ने रिलीज़ के बाद बॉक्स ऑफिस पर 339.16 करोड़ रुपये का शानदार आंकड़ा छू लिया था.
टाइगर जिंदा है , एक्शन और थ्रिल से भरपूर इस फिल्म में सलमान खान जासूस टाइगर के अवतार में नजर आए. कैटरीना कैफ के साथ उनकी केमिस्ट्री और धमाकेदार स्टंट्स ने दर्शकों को खूब इंप्रेस किया. यह फिल्म भी साल की सबसे बड़ी हिट्स में से एक रही. इस फिल्म ने 339.16 करोड़ की कमाई की.
Published at : 26 Aug 2025 07:23 PM (IST)