साउथ की इन 5 हसीनाओं ने बॉलीवुड पर किया राज, कई सुपरस्टार पर हुस्न के हो गए थे दीवाने

इस लिस्ट में सबसे पहला नाम ड्रीम गर्ल हेमा मालिनी का है. उनका जन्म 16 अक्टूबर 1948 में तमिल अयंगर ब्राह्मण परिवार में हुआ था. अपने करियर की शुरुआत उन्होंने तमिल फिल्म ‘ईदु साथीयम’ से की
इसके बाद उन्होंने बॉलीवुड में ‘सपनो का सौदागर’ से डेब्यू कर और वो रातोरात स्टार बन गईं. अपनी खूबसूरती से उन्होंने कई लोगों को दीवाना बनाया जिसमें दिग्गज अभिनेता धर्मेंद्र का नाम भी शामिल है. एक्टर ने खुद से 13 साल छोटी एक्ट्रेस से धर्म बदलकर दूसरी शादी की.
लिस्ट के अगले नंबर पर श्रीदेवी का नाम शुमार है. उन्हें बॉलीवुड की पहली लेडी सुपरस्टार भी कहा जाता है. दिवगंत एक्ट्रेस का जन्म 13 अगस्त 1963 में तमिलनाडु में हुआ था. उन्होंने भी अपने करियर की शुरुआत साउथ फिल्म इंडस्ट्री से की.
इसके बाद दिवगंत अदाकारा ने बॉलीवुड में 1975 में ‘जूली’ से अपना डेब्यू किया. अपने खुबसूरती से उन्होंने कई लोगों को घायल किया था. रिपोर्ट्स की माने तो उनका नाम मिथुन चक्रवर्ती और रजनीकांत के साथ भी जुड़ा था.
वैजयंती माला का नाम भी इस लिस्ट में शुमार है. उन्होंने 50 और 60 के दशक में अपने हुस्न के खूब जलवे बिखेरे हैं. उन्होंने अपने करियर में देवानंद, शम्मी कपूर, धर्मेंद्र समेत कई बड़े स्टार्स के साथ काम किया है.
एवरग्रीन एक्ट्रेस रेखा आज भी अपनी खूबसूरती से सभी को अपना मुरीद बना लेती हैं. साउथ इंडस्ट्री की इस एक्ट्रेस ने भी बॉलीवुड में अपने नाम का डंका बजाया है. खबरों के मुताबिक विनोद मेहरा, संजय दत्त और अक्षय कुमार के साथ एक्ट्रेस का नाम जुड़ चुका है. अमिताभ बच्चन के साथ तो इनके अफेयर्स के किस्से काफी मशहूर थे.
70 और 80 के दशक में जया प्रदा ने ऑडियंस के दिलों में राज किया है. जया प्रदा का जन्म आंध्र प्रदेश में हुआ और वो तेलुगु परिवार से ताल्लुक रखती हैं. अपने फिल्मी करियर में उन्होंने कई बड़े स्टार्स के साथ काम किया है. जितेंद्र संग एक्ट्रेस की जोड़ी सुपरहिट रही.
Published at : 14 Aug 2025 01:32 PM (IST)