Bigg Boss 19 | सभी प्रतियोगी | गौरव खन्ना, मृदुल तिवारी, ज़ीशान क़ादरी, अश्नूर कौर

Bigg Boss 19 | All Contestants | Gaurav Khanna, Mridul Tiwari, Zeishan Quadri, Ashnoor Kaur | Salman
Bigg Boss 19 का grand opening episode पूरी तरह धमाकेदार रहा और Salman Khan ने इस बार के contestants को introduce करते हुए audience को एक जबरदस्त शुरुआत दी। इस season में TV, Bollywood और social media की दुनिया से ऐसे नाम चुने गए हैं जो अपने-अपने field में already चर्चित हैं। सबसे पहले entry हुई popular actor Gaurav Khanna की, जिन्हें Anupamaa में Anuj Kapadia के रोल से घर-घर पहचान मिली। उनके calm nature और charming personality से उम्मीद है कि वो घर में positive vibes लेकर आएंगे। वहीं Mridul Tiwari, जिनकी digital content creation और witty style ने fans को पहले ही impress किया है, house में entertainment का बड़ा source बन सकते हैं। इसके साथ ही Zeishan Quadri, जो Gangs of Wasseypur के लिए जाने जाते हैं, अपनी raw और bold image से house में strong presence दिखा सकते हैं। Young sensation Ashnoor Kaur, जिनके लाखों followers social media पर हैं, अपनी innocence और confident approach से definitely housemates और audience का दिल जीत सकती हैं। Grand premiere ने साफ कर दिया है कि इस बार का season mixture होगा drama, comedy, strategy और emotional moments का। Fans eagerly wait कर रहे हैं कि इन contestants की journey कैसे unfold होगी।