‘हम रसखान के दोहे गाते हैं और अब्दुल कलाम को सलाम करते हैं, लेकिन…’, लव जिहाद पर क्या बोले…

बागेश्वर धाम के पीठाधीश्वर धीरेंद्र शास्त्री ने कहा कि देश में कई बहरुपिये घूम रहे हैं, जिनके झांसे में आकर बेटियां मुश्किलों में फंस जाती हैं. उन्होंने लड़कियों से अपील करते हुए कहा कि वे प्रेम करने से पहले साथी को अच्छे से परखें और उसके परिवार की पूरी जानकारी लें. बाबा ने कहा कि प्रेम करना गलत नहीं है पर यह माता-पिता से अधिक जरूरी नहीं होना चाहिए.
लव जिहाद और लैंड जिहाद के खिलाफ हैं: धीरेंद्र शास्त्री
बागेश्वर बाबा ने इंटरव्यू के दौरान कहा कि वे किसी भी धर्म के विरोधी नहीं हैं लेकिन कुछ गतिविधियों का खुलकर विरोध करते हैं. उन्होंने कहा कि हम रसखान के भी दोहे गाते हैं, अब्दुल कलाम को भी सलाम करते हैं पर लव जिहाद, लैंड जिहाद, थूक जिहाद और मूत्र जिहाद के खिलाफ हैं. बाबा का कहना है कि उनकी सीधी और स्पष्ट बातें लोगों को चुभती हैं, इसलिए वे हमेशा निशाने पर रहते हैं. उन्होंने बेटियों को संदेश देते हुए कहा कि बेटियां तू लक्ष्मी बन, दुर्गा बन, काली बन… पर कभी बुर्के वाली मत बन.
मुसलमान बहनों के प्रति सम्मान की बात
बाबा ने यह भी स्पष्ट किया कि उनका बयान मुसलमानों के खिलाफ नफरत फैलाने के लिए नहीं है. उन्होंने कहा कि हमारी मुसलमान बहनों के प्रति आदर है. आप अपने मजहब को संभालकर रखो, हमारी बेटियां अपने धर्म को संभालकर रखें. बाबा ने यह भी कहा कि हिंदुओं ने कभी तलवार की नोक पर किसी को धर्म परिवर्तन के लिए मजबूर नहीं किया, लेकिन आज बेटियां टारगेट की जा रही हैं. उदाहरण देते हुए उन्होंने हाल की कई घटनाओं का उल्लेख किया, जिनमें लड़कियों की हत्या प्रेम संबंधों के चलते की गई.
बेटियों को सतर्क रहने की सलाह
बाबा ने बेटियों से अपील की कि वे किसी भी रिश्ते में जाने से पहले सतर्क रहें. सिर्फ कलावा या तिलक देखकर भरोसा न करें, क्योंकि हर बाहरी पहचान असली नहीं होती.उन्होंने कहा कि लड़के और उसके परिवार की पूरी पृष्ठभूमि जांच जरूरी है.
ये भी पढ़ें: ‘गांधी परिवार का मैं भक्त, माफी मांगता हूं’, RSS एंथम गाने पर बोले कर्नाटक के उपमुख्यमंत्री डीके शिवकुमार