टेस्ट क्रिकेट में 99 रनों पर आउट होने वाले 7 भारतीय खिलाड़ी, लिस्ट में धोनी और पंत जैसे स्टार…

Indian Cricketers Dismissed For 99 In Test: क्रिकेट अनिश्चितताओं का खेल है, इसमें कभी भी कुछ भी हो सकता है. कभी भी कोई टीम हारा हुआ मैच पलटकर जीत जाती है. वहीं कभी ऐसा भी होता है कि खिलाड़ी शानदार बल्लेबाजी करते हुए 99 के स्कोर तक पहुंच जाते हैं, लेकिन शतक बनाने के लिए एक रन बनाना कभी-कभी उनके लिए भी काफी मुश्किल हो जाता है. टीम इंडिया में कई ऐसे खिलाड़ी हैं, जो टेस्ट क्रिकेट में 99 के स्कोर पर विकेट गंवा चुके हैं. आइए जानते हैं भारत के ऐसे ही सात खिलाड़ियों के नाम, जो टेस्ट में 99 के स्कोर पर आउट हो गए.
1- ऋषभ पंत
भारत के स्टार बल्लेबाज ऋषभ पंत अक्टूबर 2024 में न्यूजीलैंड के खिलाफ खेले गए पहले टेस्ट मैच में 99 के स्कोर पर आउट हो गए थे. ये मैच बेंगलुरु में खेला गया था और न्यूजीलैंड ने इसे 8 विकेट के जीत लिया था.
2- मुरली विजय
मुरली विजय भी टेस्ट में 99 के स्कोर पर आउट होकर शतक बनाने से चूके हैं. 2014 में ऑस्ट्रेलिया में हो रही सीरीज में विजय एडिलेड टेस्ट की दूसरी पारी में 99 रन पर आउट हो गए. इस मैच में ऑस्ट्रेलिया ने 48 रनों से जीत हासिल की थी.
3- एमएस धोनी
भारतीय टीम के पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी का नाम भी इस लिस्ट में शामिल है. धोनी दिसंबर 2012 में नागपुर में हो रहे इंग्लैंड के खिलाफ चौथे टेस्ट में पहली पारी में 99 के स्कोर पर आउट हुए. धोनी 245 गेंद खेल चुके थे, लेकिन 246 वीं गेंद पर वे रन आउट हो गए. भारत और इंग्लैंड के बीच ये मैच ड्रॉ हुआ था.
4- वीरेंद्र सहवाग
भारत के दिग्गज खिलाड़ी वीरेंद्र सहवाग भी टेस्ट क्रिकेट में 99 रन पर आउट हो चुके हैं. सहवाग जुलाई, 2010 में श्रीलंका में खेली जा रही सीरीज का हिस्सा थे. इस दौरे के दूसरे टेस्ट की पहल पारी में सहवाग 101 गेंदों में 99 रन बनाकर आउट हुए. इस मैच में सचिन तेंदुलकर ने 203 रनों की शानदार पारी खेली थी. भारत और श्रीलंका के बीच ये मुकाबला ड्रॉ हुआ था.
5- सौरव गांगुली
सौरव गांगुली टेस्ट क्रिकेट में दो बार 99 के स्कोर पर आउट हो चुके हैं. पहली बार गांगुली नवंबर, 1997 में श्रीलंका के खिलाफ दूसरे टेस्ट की पहली पारी में 99 रन पर आउट हो गए. नागपुर में खेला गया ये मैच ड्रॉ हुआ था. दूसरी बार गांगुली अगस्त 2002 में इंग्लैंड के खिलाफ नॉटिंघम में चल रहे मुकाबले में 99 के स्कोर पर आउट हुए. ये मैच भी ड्रॉ हुआ था.
6- नवजोत सिंह सिद्धू
नवजोत सिंह सिद्धू का नाम भी इस लिस्ट में शामिल है. श्रीलंका के खिलाफ जनवरी, 1994 में खेली गई टेस्ट सीरीज में सिद्धू भारतीय टीम का हिस्सा थे. इस मैच की पहली पारी में ही ओपनिंग पर आए सिद्धू ने 228 गेंदों में 99 रनों की पारी खेली. भारत ने ये मैच 95 रनों से जीता था.
7- रुसी सुरती
पूर्व भारतीय क्रिकेटर रुसी सुरती भी 99 के स्कोर पर आउट हुए थे. मार्च, 1968 में न्यूजीलैंड के खिलाफ ऑकलैंड में खेले गए मैच में रुसी सुरती ने पहली पारी में 28 रन बनाए थे, लेकिन दूसरी पारी उन्होंने 99 रनों की शानदार पारी खेली. ये इस मैच में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी बने. इस मैच को टीम इंडिया ने 272 रनों से जीता था.
यह भी पढ़ें
एशिया कप से पहले इस क्रिकेटर पर लग सकता है 5 साल का बैन, स्टंपिंग से हुआ था मैच फिक्सिंग का शक