Ganapati Sthapana Muhurat 2025: गणेश चतुर्थी पर जानें दिल्ली, नोएडा और यूपी में गणपति स्थापना…

गणेश चतुर्थी का दिन भगवान गणेश के जन्मोत्सव के रूप में मनाया जाता है, जोकि बुधवार 27 अगस्त 2025 को है. वहीं गणेशोत्सव गणेश चतुर्थी से लेकर अनंत चतुर्दशी तक यानी पूरे 10 दिनों तक चलता है और बप्पा के विर्जसन के साथ इसका समापन होता है. बता दें कि गणपति विर्जसन 6 सितंबर 2025 को किया जाएगा.
गणेश चतुर्थी तिथि और समय
- गणेश चतुर्थी- बुधवार, 27 अगस्त, 2025
- मध्याह्न गणेश पूजा मुहूर्त- सुबह 11:06 से दोपहर 1:36 बजे
- चतुर्थी तिथि प्रारंभ- 26 अगसत दोपहर 1:54 बजे
- चतुर्थी तिथि समाप्त- 27 अगस्त दोपहर 3:44 बजे
- गणेश विर्सजन- शनिवार 6 सितंबर 2025
हिंदू धर्म में भगवान गणेश बुद्धि, समृद्धि और सौभाग्य के देवता के रूप में पूजे जाते हैं. सभी देवी-देवताओं में और हर मांगलिक कार्य से पहले भगवान गणेश की पूजा करने का महत्व है. इसलिए इन्हें प्रथम पूज्य देवता भी कहा जाता है. धार्मिक मान्यता है कि भाद्रपद माह में शुक्ल पक्ष की चतुर्थी तिथि को भगवान गणेश का जन्म मध्याह्न काल में हुआ था. इसलिए इस समय में गणपति की स्थापना करना सबसे शुभ माना जाता है. हालांकि अलग-अलग शहरों के अनुसार समय में थोड़ा अंतर भी हो जाता है. आइये जानते हैं दिल्ली, नोएडा और यूपी के शहरो में क्या है गणेश स्थापना का शुभ समय.
गणेश स्थापना का समय (Ganpati Sthapana Muhurat)
शहर (City) | गणपति स्थापना का समय (Ganpati Sthapana Time) |
दिल्ली (Delhi) | सुबह 11:05 से दोपहर 1:40 |
नोएडा(Nodia) | सुबह 11:05 से दोपहर 1:39 |
लखनऊ (Lucknow) | सुबह 11:05 से दोपहर 1:40 |
गुरुग्राम (Gurugram) | सुबह 11:06 से दोपहर 1:40 |
गणपति पूजन विधि
प्रातः काल में स्नान करके पूजाघर को साफ करें.
इसके बाद चौकी या मंडप तैयार कर शुभ मुहूर्त में गणपति की स्थापना करें.
कलश स्थापना कर गणपति को सिंदूर, दूर्वा, मोदक, फूल, फल और पान अर्पित करें.
इसके बाद गणपति अथर्वशीर्ष, गणेश चालीसा और मंत्रों का जाप करें.
आरती करने के बाद प्रसाद का वितरण करें.
ये भी पढ़ें: Ganpati Sthapana Muhurat in Mumbai: महाराष्ट्र में गणेशोत्सव की धूम, जानें मुंबई में गणपति स्थापना का मुहूर्त
Disclaimer: यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि ABPLive.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें.