The accused of attempted murder was arrested in 40 hours | हत्या के प्रयास का आरोपी 40 घंटे में…

जयपुर के हरमाड़ा थाना पुलिस ने एक युवक पर जानलेवा हमला करने के मामले में आरोपी का 40 घंटे लगातार पीछा कर गिरफ्तार किया। घायल युवक और आरोपी दोस्त थे दोनों के बीच सोने की बात को लेकर विवाद हुआ जिस के बाद दोनों अलग-अलग जगहों पर जाकर सो गए। आरोपी ने सुबह
.
डीसीपी वैस्ट हनुमान प्रसाद मीणा ने बताया कि 23 अगस्त को सुबह 4 बजे सूचना मिली की राजावास बस स्टैण्ड के पास एक व्यक्ति लहूलुहान होकर बेहोश पड़ा है। सूचना पर पुलिस टीम तुरन्त मौके पर पहुंची और घायल को लेकर तुरन्त एस एम एस अस्ताल में भर्ती करवाकर ईलाज करवाया। जिस से घायल की जान बच गई। दूसरी पुलिस टीम ने मौके से साक्ष्य उठाना शुरू किया। जिस से पता चला की घायल भीम सिंह मीणा अलवर का निवासी है जो काफी समय से राजावास बस स्टैण्ड के आस पास रोड पर सोता है तथा दिन में चौकटी पर मजदूरी करता है, जिसका अन्य किसी मजदूर से झगडा हो गया और उसने बदले की भावना से भीम सिंह मीणा के सोते हुए पर जान से मारने की नियत से हमला कर दिया। जिस पर चोकटी पर मोजूदा अन्य मजदूरों से घटना के बारे में जानकारी ली गई। तथा आस पास के सीसीटीवी फुटेज चैक कर हत्या के प्रयास का मामला दर्ज किया गया।
पुलिस टीम ने आरोपी की पहचान करने का प्रयास किया लेकिन आरोपी का कोई पता ठिकाना होना सामने नहीं आया। आरोपी लगभग 2-3 महीने से चौकटी पर काम करने के लिए आता है जो कभी कहां कभी कहा रोड पर सोता है। जिसका कोई स्थाई ठिकाना नही है। जिस पर टीम द्वारा लगातार सीसीटीवी कैमरों से आरोपी का पीछा करना प्रारम्भ किया गया और तथा बिना रूके लगभग 40 घण्टे तक टीम ने सीसीटीवी की मदद से आरोपी का पीछा कर उसे गिरफ्तार किया। आरोपी प्रमोद कुमार उर्फ टिन्नू उर्फ पुष्पराज (44) पुत्र रमेश सिह जाटव को गिरफ्तार कर रिमांड पर लिया गया हैं।