श्रीदेवी के चेन्नई वाले फार्म हाउस पर दावा ठोक रहे तीन लोग, बोनी कपूर ने मांगी कानून से मदद

दिवंगत एक्ट्रेस श्रीदेवी के चेन्नई वाले फार्म हाउस के मालिकाना हक को लेकर विवाद मच गया है. फिल्म मेकर और श्रीदेवी के पति बोनी कपूर ने इसे लेकर मद्रास हाईकोर्ट का दरवाजा खटखटाया है. बोनी कपूर ने बताया है कि तीन लोग उनके चेन्नई वाले फार्म हाउस पर गैर-कानूनी तौर पर दावेदारी कर रहे हैं.
बोनी कपूर के मुताबिक चेन्नई के ईस्ट कोस्ट रोड पर स्थित इस प्रॉपर्टी को दिवंगत एक्ट्रेस श्रीदेवी ने 1988 में खरीदा था. फिल्म मेकर ने बताया कि तब से ही उनका परिवार इसे एक फार्म हाउस के तौर पर इस्तेमाल कर रहा है. ये फार्म हाउस लोगों के लिए Airbnb पर रेंट के लिए भी अवेलेबल रहा है.
कौन हैं फार्म हाउस के तीन दावेदार?
द हिंदू की रिपोर्ट की मानें तो बोनी कपूर ने बताया कि श्रीदेवी ने 19 अप्रैल, 1988 को एम.सी. संबंदा मुदलियार से ये प्रॉप्रटी खरीदी थी. मुदलियार के तीन बेटे और दो बेटियां थीं और फरवरी 1960 में परिवार ने इस प्रॉपर्टी को उनके बीच बांटने का फैसला किया था. इसी के तहत श्रीदेवी ने इसे खरीद लिया था. लेकिन अब मुदलियार के एक बेटे की दूसरी बीवी और दो बेटे इस पर अपना हक जता रहे हैं.
बोनी कपूर ने कोर्ट से की ये अपील
बोनी कपूर ने याचिका में दावा किया है कि मुदलियार के बेटे की दूसरी बीवी कानूनी तौर पर अवैध है. बोनी के मुताबिक मुदलियार के बेटे ने 5 फरवरी, 1975 को दूसरी शादी की थी, जबकि उसकी पहली बीवी का निधन 24 जून, 1999 को हुआ था. बोनी कपूर ने इन तीनों दावेदारों को लीगल ओनरशिप सर्टिफिकेट देने को लेकर भी सवाल खड़े किए हैं. उन्होंने फ्रॉड का दावा करते हुए कोर्ट से इन सर्टिफिकेंट्स को रद्द करने की अपील की है.
बोनी कपूर की याचिका पर सुनवाई करते हुए जस्टिस एन. आनंद वेंकटेश ने तांबरम तालुका तहसीलदार को चार हफ्तों के अंदर फैसला लेने का निर्देश दिया है.