Two young men working in a factory got electrocuted | फैक्ट्री में काम करते दो युवकों को लगा…

एम्स मोर्चरी के बाहर मौजूद हंसराज के परिजन।
जोधपुर में फैक्ट्री में काम करते समय करंट की चपेट में आने से एक युवक की मौत और एक के गंभीर रूप से झुलस जाने का मामला सामने आया है। दोनों युवकों के परिजन एम्स में अपनी मांगों को लेकर धरने पर बैठे हुए हैं। परिजन फैक्ट्री मालिक और ठेकेदार से मुआवजे सहित
.
विवेक विहार थाने में दी रिपोर्ट में प्रकाश लखारा ने बताया कि उसका छोटा भाई हंसराज (19) सेनेटरी और सोलर का काम करता था। उसकी पड़ोस में रहने वाले राकेश (32)पुत्र बाबू सिंह 32 साल से मित्रता थी। दोनों 25 अगस्त को सालावास से बोरानाडा जाने वाली रोड पर स्थित अग्रवाल एग्रो इंडस्ट्रीज में सोलर का काम करने के लिए गए थे।
सीढ़ी निकालते लगा करंट
इसके मालिक के कहने पर वह लोहे की 25 -30 फीट लंबी सीढ़ी निकाल रहे थे ।इसी दौरान बिजली के तारों से टच होने के कारण दोनों में को करंट लग गया जिससे हंसराज पुत्र पुनाराम की मौके पर ही मौत हो गई और राकेश गंभीर रूप से घायल हो गया। राकेश को इलाज के लिए एम्स में भर्ती करवाया गया है। परिजनों के अनुसार राकेश करीब 90 फीसदी झुलस गया है।
दोनों के परिजन एम्स मॉर्च्युरी के बाहर धरने पर बैठे हुए हैं। उनका कहना है कि अग्रवाल एग्रो इंडस्ट्री के मालिक की तरफ से अभी तक कोई आश्वासन नहीं दिया गया और नहीं बात की गई है। उन्हें घायल होने की सूचना भी दोनों के एम्स में पहुंच जाने के बाद भी दी गई। राकेश के तीन बच्चे हैं जिनमें दो लड़के और एक लड़की है जबकि हंसराज अविवाहित था।