क्या गणेश चतुर्थी पर स्टॉक मार्केट में होगा कारोबार या फिर बंद रहेगा बाजार?

Stock Market News: अगर आप शेयर बाजार में निवेश या ट्रेडिंग करते हैं तो यह खबर आपके लिए अहम है. इस हफ्ते घरेलू शेयर बाजार में केवल चार दिन ही कारोबार होगा. आमतौर पर सोमवार से शुक्रवार तक हफ्ते में पांच कारोबारी दिन रहते हैं, लेकिन 27 अगस्त को गणेश चतुर्थी के मौके पर शेयर बाजार में अवकाश रहेगा. इसका मतलब है कि 27 अगस्त को निवेशक न तो शेयर खरीद पाएंगे और न ही बेच पाएंगे. यानी ट्रेडिंग से जुड़ी कोई भी गतिविधि उस दिन नहीं होगी.
गणेश चतुर्थी पर बंद रहेगा शेयर बाजार
हालांकि, घरेलू बाजार में अवकाश का मतलब यह नहीं है कि अंतरराष्ट्रीय बाजार भी बंद रहेंगे. विदेशी स्टॉक मार्केट्स सामान्य रूप से खुले रहेंगे और वहां होने वाली हलचल का असर भारतीय बाजार के अगले कारोबारी दिन पर जरूर दिख सकता है.
बैंकों की छुट्टी कहाँ रहेगी?
अगर बैंकों की बात करें तो गणेश चतुर्थी पर सभी जगह छुट्टी नहीं रहेगी. मुंबई, अहमदबाद, भुवनेश्वर, पणजी, विजयवाड़ा और हैदराबाद में बैंकों की शाखाएं बंद रहेंगी. इन राज्यों में नकद निकासी, जमा, लोन प्रोसेसिंग और चेक क्लियरेंस जैसी सेवाएं प्रभावित होंगी.
इससे पहले 15 अगस्त (स्वतंत्रता दिवस) को भी शेयर बाजार बंद रहा था. आने वाले दिनों में 2 अक्टूबर (गांधी जयंती), 21 और 22 अक्टूबर (दिवाली) को भी अवकाश रहेगा. दिवाली पर परंपरा के अनुसार एक घंटे के लिए मुहूर्त ट्रेडिंग होती है, जिसका समय स्टॉक एक्सचेंज पहले ही घोषित कर देता है. इसके अलावा 5 नवंबर (प्रकाश गुरुपर्ब) और 25 दिसंबर (क्रिसमस डे) को भी शेयर बाजार में छुट्टी रहेगी.
डिस्क्लेमर: (यहां मुहैया जानकारी सिर्फ़ सूचना हेतु दी जा रही है. यहां बताना जरूरी है कि मार्केट में निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है. निवेशक के तौर पर पैसा लगाने से पहले हमेशा एक्सपर्ट से सलाह लें. ABPLive.com की तरफ से किसी को भी पैसा लगाने की यहां कभी भी सलाह नहीं दी जाती है.)