‘इंशाअल्लाह…’, पाकिस्तान के स्टार तेज गेंदबाज ने भारत से मैच को लेकर किया बड़ा दावा; वीडियो…

2025 एशिया कप 9 सितंबर से 28 सितंबर के बीच खेला जाना है. टूर्नामेंट में भारत और पाकिस्तान के बीच 3 मुकाबले खेले जा सकते हैं. लीग स्टेज में 14 सितंबर को और फिर सुपर-4 चरण में दोनों टीमों के बीच तय है. इन दो मैचों को लेकर पाकिस्तान के तेज गेंदबाज हारिस रऊफ ने बड़ा दावा किया है. इसका वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है.
वायरल वीडियो में पाकिस्तान के तेज गेंदबाज हारिस रऊफ भारत को हराने की बात कर रहे हैं. वीडियो में कोई हारि रऊफ से पूछता है कि भारत और पाकिस्तान एशिया कप में 2 बार भिड़ सकती हैं. इस पर वह कहते हैं, “दोनों अपने ही हैं. इंशाल्लाह.” पाकिस्तानी फैंस इस वीडियो को जमकर शेयर कर रहे हैं. वहीं भारतीय फैंस भी इस पर लगातार प्रतिक्रिया दे रहे हैं.
Haris Rauf on Pakistan vs India. pic.twitter.com/1nywqFxGou
— Sheri. (@CallMeSheri1_) August 24, 2025
2025 एशिया कप में भारतीय टीम अपना पहला मैच 10 सितंबर को यूएई से खेलेगी. लीग स्टेज में टीम इंडिया कुल तीन मैच खेलेगी. पहला मैच 10 सितंबर को यूएई से, दूसरा मैच 14 सितंबर को पाकिस्तान से और फिर तीसरा मैच 19 सितंबर को ओमान से होगा.
6 देशों ने किया एशिया कप के लिए टीम का एलान
अभी तक 2025 एशिया कप के लिए भारत, पाकिस्तान, बांग्लादेश, अफगानिस्तान, हांगकांग और ओमान ने अपनी टीम का एलान किया है. वहीं श्रीलंका और यूएई ने अभी टीम घोषित नहीं की है. इन दोनों देशों को भी 30 अगस्त से पहले अपने स्क्वॉड का एलान करना होगा. ऐसे में किसी भी समय दोनों देश अपनी टीम का एलान कर सकते हैं.
2025 एशिया कप के लिए भारतीय टीम- सूर्यकुमार यादव (कप्तान), शुभमन गिल, अभिषेक शर्मा, तिलक वर्मा, हार्दिक पांड्या, अक्षर पटेल, जसप्रीत बुमराह, वरुण चक्रवर्ती, अर्शदीप सिंह, शिवम दुबे, जितेश शर्मा (विकेटकीपर), कुलदीप यादव, संजू सैमसन, हर्षित राणा और रिंकू सिंह.
2025 एशिया कप के लिए पाकिस्तान टीम- सलमान अली आगा (कप्तान), अबरार अहमद, फहीम अशरफ, फखर जमान, हारिस रऊफ, हसन अली, हसन नवाज, हुसैन तलत, साहिबजादा फरहान, सैम अयूब, सलमान मिर्जा, खुशदिल शाह, मोहम्मद हारिस, मोहम्मद नवाज, मोहम्मद वसीम जूनियर, शाहीन शाह अफरीदी और सुफियान मोकिम.