’30 सालों में मुझे ऐसा नहीं सिखाया’, फराह खान के कुक दिलीप का डांस देख बोले शाहरुख खान

कोरियोग्राफर फराह खान के कुक दिलीप अक्सर उनके व्लॉग्स में नजर आते हैं. दिलीप की बातें और उनकी सादगी फैंस को काफी पसंद आती है. हाल ही में फराह ने इंस्टाग्राम पर दिलीप का एक डांस वीडियो शेयर किया है. इसे देखकर शाहरुख खान भी उनकी तारीफ करने से खुद को नहीं रोक पाए. वहीं सुपरस्टार ने मजाकिया अंदाज में फराह खान से माफी मांगने के लिए भी कहा.
दरअसल फराह खान के कुक दिलीप वीडियो में आर्यन खान की डेब्यू सीरीज ‘बैड्स ऑफ बॉलीवुड’ के गाने ‘बदली सी हवा’ है पर डांस करते दिख रहे हैं. वो गाने के हूक स्टेप्स करते नजर आते हैं. इस दौरान फराह भी उन्हें सही स्टेप्स सिखाती दिखाई देती हैं.
फराह खान ने कैप्शन में मांगी माफी
दिलीप के इस वीडियो को शेयर करते हुए फराह खान ने लिखा- ‘दिलीप की एक्साइटमेंट के लिए मैं शाहरुख खान, गौरी खान और आर्यन खान से माफी मांगती हूं. लेकिन ये गाना ही इतना अच्छा है कि वो खुद को रोक नहीं सका.’ इस वीडियो को आर्यन खान ने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर शेयर करते हुए हंसने वाला इमोजी ऐड किया है.
’30 सालों में मुझे डायरेक्ट करते हुए…’
वहीं शाहरुख खान ने दिलीप के इस वीडियो को अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर शेयर किया है और कैप्शन में लिखा है- तुम्हें माफी मांगनी चाहिए, क्योंकि 30 सालों में मुझे डायरेक्ट करते हुए तुमने मुझे दिलीप जितने शानदार डांस स्टेप्स नहीं सिखाए. फिर भी आई लव यू.
‘बैड्स ऑफ बॉलीवुड’ रिलीज डेट
शाहरुख खान के बेटे आर्यन खान वेब सीरीज ‘बैड्स ऑफ बॉलीवुड’ से डायरेक्शन में डेब्यू कर रहे हैं. इस सीरीज में लक्ष्य और सहस बंबा लीड रोल में नजर आएंगे. इसके अलावा बॉबी देओल, राघव जुयाल और मोना सिंह भी सीरीज का हिस्सा हैं. सलमान खान, करण जौहर और रणवीर सिंह जैसे स्टार्स भी ‘बैड्स ऑफ बॉलीवुड’ में कैमियो प्ले करेंगे. ये सीरीज 18 सितंबर 2025 को नेटफ्लिक्स पर रिलीज होगी.