Two miscreants on a bike cheated by posing as police Bundi Rajasthan | बाइक सवार दो बदमाशों ने…

केशवरायपाटन में एक बुजुर्ग स्टांप वेंडर के साथ बाइक सवार दो बदमाशों ने पुलिस बनकर ठगी।
केशवरायपाटन में एक बुजुर्ग स्टांप वेंडर के साथ धोखाधड़ी का मामला सामने आया है। घनश्याम सुमन नाम के बुजुर्ग से दो बदमाशों ने खुद को पुलिसकर्मी बताकर एक लाख रुपए की सोने की चेन ठग ली।
.
घटना सुबह 11 बजे की है। सुमन अदालत परिसर जा रहे थे। सीएडी कॉलोनी स्थित मंदिर के पास दो बाइक सवार युवक आए। उन्होंने सुमन को रोका और खुद को पुलिसकर्मी बताया। बदमाशों ने कहा कि सोने की चेन गले में पहनकर चलना सुरक्षित नहीं है। उन्होंने चेन को कागज में लपेटकर रखने की बात कही।
सुमन ने जब चेन उतारकर दी, तो बदमाशों ने चालाकी से असली चेन की जगह नकली चेन और अंगूठी वाला कागज का पुड़िया थमा दिया। यह धोखा सुमन को तब पता चला जब वे अदालत परिसर पहुंचे। घटना की जानकारी मिलते ही कई वकील मौके पर पहुंच गए।
केशोरायपाटन थाना अधिकारी हेमराज मीणा ने बताया कि अज्ञात आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है। पुलिस आरोपियों की तलाश में सीसीटीवी फुटेज की जांच कर रही है।