‘रेवंत रेड्डी की बिहार में क्या औकात, लाठी लेकर दौड़ाएंगे लोग’, तेलंगाना CM पर क्यों भड़के…

जन सुराज पार्टी के संस्थापक प्रशांत किशोर ने तेलंगाना के मुख्यमंत्री रेवंत रेड्डी पर तीखा हमला बोला है. बिहार के दौरे पर निकले प्रशांत किशोर ने कहा कि “रेवंत रेड्डी कौन हैं और उनकी बिहार में क्या औकात है?”
प्रशांत किशोर ने आरोप लगाया कि रेवंत रेड्डी बिहार को गाली देने का काम करते हैं और यह कांग्रेस नेता राहुल गांधी की मानसिकता को दर्शाता है, जो बिहार का अपमान करने वाले नेताओं को साथ लेकर घूम रहे हैं. पीके ने आगे कहा, “अगर रेवंत रेड्डी बिहार के किसी गांव में चले जाएं, तो लोग लाठी लेकर दौड़ा लेंगे. उनकी यहां कोई औकात नहीं है.”
इससे पहले प्रशांत किशोर ने तमिलनाडु के मुख्यमंत्री एमके स्टालिन के प्रस्तावित बिहार दौरे पर सवाल उठाया. उन्होंने कहा, “तमिलनाडु के मुख्यमंत्री यदि बिहार आते हैं तो इससे बिहार की हालत सुधर जाएगी क्या? बिहार की समस्याओं पर बिहार के नेताओं को ही बात करनी चाहिए. चाहे तमिलनाडु के मुख्यमंत्री आएं या कर्नाटक के, इससे कोई फर्क नहीं पड़ता.”
वोटर अधिकार यात्रा पर भी प्रशांत किशोर ने साधा निशाना
इंडिया गठबंधन की ‘वोटर अधिकार यात्रा’ पर तंज कसते हुए पीके ने कहा, “बिहार में सिर्फ एक ही यात्रा की जरूरत है और वो है- बेरोजगारी खत्म करने की यात्रा. बेकार यात्राओं से कोई लाभ नहीं होगा. कांग्रेस वाले मोदी जी को कोसेंगे और मोदी जी कांग्रेस की आलोचना करेंगे, लेकिन बिहार का युवा यह सुनना चाहता है कि यहां रोजगार कब मिलेगा और पलायन कब बंद होगा.”
बिहार की असली समस्या बेरोजगारी, पलायन और भ्रष्टाचार
प्रशांत किशोर ने स्पष्ट कहा कि बिहार की असली समस्या बेरोजगारी, पलायन, भ्रष्टाचार और टूटी हुई शिक्षा व्यवस्था है. उन्होंने कहा, “न राहुल गांधी और न ही प्रधानमंत्री मोदी इन मुद्दों पर बात करते हैं. बिहार में राहुल गांधी मोदी को गाली देंगे और मोदी राहुल गांधी को, लेकिन असली सवालों पर कोई चर्चा नहीं होती. जनता को बेवकूफ बनाया जा रहा है, लेकिन इस बार जनता बेवकूफ नहीं बनेगी.”
बदलाव चाहती है बिहार की जनता
पीके ने कहा कि बिहार की जनता अब बदलाव चाहती है. लोग अपने बच्चों के लिए अच्छी शिक्षा और रोजगार चाहते हैं. उन्होंने दावा किया कि इस बार जनता ने एक नया विकल्प चुना है और वह विकल्प है जन सुराज पार्टी.