राज्य
A young man drowned while crossing the river in Pratapgarh and died | प्रतापगढ़ में नदी पार…

प्रतापगढ़ जिले के धमोतर थाना क्षेत्र में सोमवार शाम पीपली खेड़ा गांव में शाम करीब 4 बजे तेज बारिश के दौरान नदी पर बनी पुलिया पार करते समय कैलाश मीणा का पैर फिसल गया। वह पानी के तेज बहाव में बह गए।
.
कैलाश के साथ मौजूद दोस्तों ने उन्हें बचाने का प्रयास किया। लेकिन पानी के तेज बहाव के कारण वे सफल नहीं हो सके। घटना की सूचना मिलते ही धमोतर थाना पुलिस, SDRF और सिविल डिफेन्स की टीमें मौके पर पहुंची। टीमों ने तत्काल रेस्क्यू अभियान शुरू किया।
मंगलवार दोपहर करीब 2 बजे 22 घंटे की मशक्कत के बाद कैलाश का शव नदी से बरामद कर लिया गया। कैलाश अपने माता-पिता के इकलौते पुत्र थे। उनकी पत्नी इस समय गर्भवती है। इस घटना से पूरे गांव में शोक की लहर है। कैलाश माता-पिता इकलौता बेटा था। इस घटना से पूरे गांव में शोक की लहर है।