जब अजय देवगन ने काजोल को बिना बताए किया था किसिंग सीन, शूटिंग के बाद ऐसे मांगी थी माफी

अजय देवगन और काजोल बॉलीवुड के सबसे प्यारे कपल्स में से एक हैं. दोनों साल 1999 में शादी के बंधन में बंधे थे. अजय और काजोल के दो बच्चे युग और निसा हैं. फैंस अजय और काजोल के साथ उनके बच्चों को भी बहुत फॉलो करते हैं. काजोल और अजय जब भी साथ होते हैं तो एक-दूसरे को परेशान करते हुए नजर आते हैं. काजोल ने एक इंटरव्यू में खुलासा किया था कि एक बार अजय ने किसिंग सीन के बारे में उन्हें नहीं बताया था. जिसके बाद उन्होंने माफी मांगी थी.
काजोल एक बार कपिल शर्मा के शो में अपनी फिल्म प्रमोट करने के लिए आई थीं. जहां पर कपिल ने उनसे किसिंग सीन के बारे में पूछा था जो अजय ने फिल्म में किया था. इस फिल्म को अजय ने डायरेक्ट किया था और काजोल उसकी को-प्रोड्यूसर थीं. काजोल ने खुलासा किया कि अजय ने उन्हें पहले इस किसिंग सीन के बारे में बताया ही नहीं था.
अजय ने मांगी माफी
काजोल ने कहा- ‘अजय ने मुझे बिल्कुल भी इस बारे में नहीं बताया था, वो मेरी परमिशन लेते उससे पहले ही उन्होंने मुझसे माफी मांगी और कहा- मैंने ये कर लिया है और मैं अब तुमसे माफी मांग रहा हूं.’
क्या काजोल को हुई थी जलन
कपिल ने काजोल से पूछा कि क्या आपको ये सीन देखकर जलन हुई थी. इसके जवाब में काजोल ने कहा- ‘मुझे इसके बारे में पता नहीं था लेकिन जब मैंने देखा तो गुस्से में होने का नाटक किया.’ उन्होंने कहा- ‘जो मेरी दिलवाले वाली गन थी वो निकाली और उस आइकॉनिक सीन की तरह किया. जिसके बाद हर कोई हंसने लगा.’
बता दें अजय देवगन और काजोल साथ में कई फिल्में कर चुके हैं. दोनों को साथ में तानाजी में देखा गया था. उसके बाद से किसी फिल्म में साथ में नजर नहीं आए हैं.
ये भी पढ़ें: गणेश चतुर्थी से पहले बेटियों संग बप्पा को घर लाए गुरमीत चौधरी और देबिना बनर्जी, वीडियो वायरल