Protest against smart meter in Nathdwara | राजसमंद में स्मार्ट मीटर का विरोध: सड़क पर उतरी…

नाथद्वारा में बिजली कंपनी द्वारा सही और चालू मीटरों को हटाकर स्मार्ट मीटर लगाने के विरोध में मंगलवार को कांग्रेस कार्यकर्ता सड़क पर उतर आए। कार्यकर्ताओं ने विद्युत विभाग कार्यालय पर जोरदार विरोध प्रदर्शन किया और ज्ञापन सौंपकर इस प्रक्रिया को तत्काल रो
.
बोले- बिजली कंपनी के अधिकारी दुर्व्यवहार कर रहे
नगर कांग्रेस अध्यक्ष दिनेश एम. जोशी ने बताया कि स्मार्ट मीटर लगाने से उपभोक्ताओं पर दुगना वित्तीय भार पड़ रहा है। उन्होंने कहा कि समान लोड पर पुराने मीटर की तुलना में स्मार्ट मीटर अधिक यूनिट दर्ज कर रहे हैं, जिससे जनता परेशान है। साथ ही उन्होंने यह भी आरोप लगाया कि सरकार द्वारा स्मार्ट मीटर को ऐच्छिक बताया गया है, लेकिन बिजली विभाग के कर्मचारी उपभोक्ताओं की अनुमति के बिना मीटर बदल रहे हैं और विरोध करने पर बहसबाजी एवं दुर्व्यवहार तक कर रहे हैं।
अजमेर विद्युत वितरण निगम के सहायक अभियंता कार्यालय के बाहर विरोध प्रदर्शन करते कांग्रेसी। फोटेा –
इस अवसर पर कार्यकारी जिलाध्यक्ष आदित्य प्रताप सिंह, निवर्तमान पालिका अध्यक्ष मनीष राठी, रेलमगरा ब्लॉक अध्यक्ष शंकरलाल जाट, खमनोर ब्लॉक अध्यक्ष केसर सिंह गौड़, महिला नगर अध्यक्ष गौरी चौधरी सहित अनेक कांग्रेसी कार्यकर्ता मौजूद रहे।