शिक्षा

PhysicsWallah: Vacancy for Subject Matter Expert, Rs 4 lakh package, work from home job |…

  • Hindi News
  • Career
  • PhysicsWallah: Vacancy For Subject Matter Expert, Rs 4 Lakh Package, Work From Home Job

2 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

एडटेक कंपनी, PhysicsWallah ने सब्जेक्ट मैटर एक्सपर्ट की वैकेंसी निकाली है। यह वैकेंसी कंटेंट डिपार्टमेंट में लिए है। इस पोस्ट पर शॉर्टलिस्ट किए गए कैंडिडेट्स को CLAT एग्जाम के लिए एंगेजिंग कंटेंट बनाना होगा। यह एक वर्क फ्रॉम होम जॉब है।

सब्जेक्ट:

  • लॉजिकल एंड एनालिटिकल रीजनिंग।

रोल और रिस्पॉन्सिबिलिटी:

  • CLAT और अन्य दूसरे लॉ एंट्रेंस एग्जाम्स के लिए स्टडी मैटेरियल (उदाहरण- प्रैक्टिस टेस्ट्स, क्विज, गाइड) डेवलप करना और रिव्यू करना।
  • SMEs और इंस्ट्रक्टर के साथ सहयोग करना ताकि कंटेंट की क्वालिटी सुनिश्चित हो।
  • ईजी, मीडियम और हाई डिफिकल्टी लेवल के क्वेश्चन्स के लिए सॉल्यूशन तैयार करना।
  • यह सुनिश्चित करना कि सभी कंटेंट क्लियर, एक्यूरेट और एंगेजिंग है।

एजुकेशनल क्वालिफिकेशन:

  • संबंधित फील्ड में ग्रेजुएशन या मास्टर्स की डिग्री होनी चाहिए।

एक्सपीरियंस:

  • फ्रेशर और एक्सपीरियंस्ड दोनों प्रकार के कैंडिडेट्स अप्लाई कर सकते हैं।

जरूरी स्किल्स:

  • स्ट्रॉन्ग राइटिंग और एडिटिंग स्किल्स होनी चाहिए।
  • एजुकेशनल कंटेंट क्रिएशन में एक्सपीरियंस्ड होना चाहिए।
  • जटिल कॉन्सेप्ट्स को आसान तरीके से समझाना आना चाहिए।
  • सब्जेक्ट का कॉन्सेप्चुअल नॉलेज होना चाहिए।
  • कॉमन गूगल टूल्स (डॉक्स, शीट्स आदि) की बेसिक फंक्शनैलिटी की समझ होनी चाहिए।
  • अच्छा ग्रामेटिकल और मैथ टाइप नॉलेज होना चाहिए।

सैलरी स्ट्रक्चर:

  • इस पोस्ट पर सिलेक्टेड कैंडिडेट्स को 4 लाख रुपए प्रतिमाह सैलरी दी जाएगी।

जॉब लोकेशन:

  • इस पोस्ट की जॉब लोकेशन नोएडा, उत्तर प्रदेश है। हालांकि, हाईब्रिड मोड में भी काम कर सकते हैं।

कैसे करें अप्लाई:

  • कैंडिडेट्स नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करने इस पोस्ट के लिए अप्लाई कर सकते हैं।

Apply Now

कंपनी के बारे में:

  • Physics Wallah Private Limited (आमतौर पर Physics Wallah या PW के नाम से जाना जाता है) एक इंडियन मल्टीनेशनल एजुकेशनल टेक्नेलॉजी कंपनी है। इसका हेडक्वार्टर नोएडा, उत्तर प्रदेश में है। इसकी शुरुआत अलख पांडे और प्रतीक माहेश्वरी ने साल 2020 में की थी। जून 2022 में $1.1 बिलियन के वैल्युएशन पर $100 मिलियन जुटाने के बाद ये एक यूनिकॉर्न कंपनी बन गई थी।

ये खबर भी पढ़ें…

प्राइवेट नौकरी: WNS में एसोसिएट्स और सीनियर एसोसिएट्स की वैकेंसी, ग्रेजुएट्स करें अप्लाई, जॉब लोकेशन इंदौर

बिजनेस प्रोसेस मैनेजमेंट कंपनी, WNS ने एसोसिएट और सीनियर एसोसिएट की पोस्ट पर वैकेंसी निकाली है। यह पोस्ट कंपनी के ऑपरेशन डिपार्टमेंट में है। यह फुल टाइम जॉब है। पढ़ें पूरी खबर…

खबरें और भी हैं…

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button