Goldsmiths gave fake jewelry to the elderly Hanumangarh Rajasthan | सुनारों ने बुजुर्ग को दिए…

तलवाड़ा झील थाने में बुजुर्ग से धोखाधड़ी करने के आरोप में दो ज्वैलर्स के खिलाफ मामला दर्ज।
हनुमानगढ़ में एक बुजुर्ग के साथ दो ज्वैलर्स ने धोखाधड़ी की है। तलवाड़ा झील के रहने वाले धर्मपाल जांदू (72) ने हरियाणा के सिरसा जिले के ऐलनाबाद निवासी कपिल सोनी और विनोद सोनी के खिलाफ मामला दर्ज कराया है।
.
धर्मपाल ने जून 2020 में अपनी पुत्रवधू के 58.300 ग्राम सोने के गहने कपिल और विनोद को अमानत के रूप में रखे थे। इसके बदले उन्होंने 2 प्रतिशत मासिक ब्याज दर पर 1.15 लाख रुपए लिए थे। दो महीने बाद धर्मपाल ने ब्याज सहित 2.08 लाख रुपए चुका दिए।
जब धर्मपाल ने अपने गहने वापस मांगे तो कपिल ने कहा कि गहने विनोद के पास हैं। 7 मई 2025 को धर्मपाल ऐलनाबाद स्थित हनुमान ज्वैलर्स पर गए। वहां दोनों सुनारों ने उन्हें केवल दो कड़े लौटाए और कहा कि बाकी गहने खुर्द-बुर्द कर दिए हैं।
धर्मपाल ने जब लौटाए गए कड़ों की जांच करवाई तो वे नकली निकले। इस पर उन्होंने कपिल को समझाया, लेकिन उसने गहने लौटाने से इनकार कर दिया। मामले में पुलिस जांच कर रही है।
तलवाड़ा झील थाना पुलिस ने रिपोर्ट के आधार पर कपिल सोनी तथा विनोद सोनी के खिलाफ बीएनएस की धाराओं के तहत मुकदमा दर्ज कर तफ्तीश हैड कॉन्स्टेबल कैलाश नारायण के सुपुर्द की है।