Roadways bus hit a bike rider | राजसमंद में रोडवेज बस ने बाइक सवार को मारी टक्कर,मौत: बस के आगे…

रोडवेज बस ने बाइक को लिया चपेट में लिया था। हादसे के बाद मौके पर लोगों ने जाम लगा दिया।
राजसमंद में रोडवेज बस की टक्कर में बाइक सवार युवक की मौत हो गई। हादसे के बाद मौके पर लोग जमा हो गए और कार्रवाई करने की मांग करने लगे।
.
हादसा राजनगर थाना सर्किल के गोमती-उदयपुर फोरलेन के पास देवधड़ी में सुबह करीब 11 बजे हुआ। हादसे में बाइक सवार सुरेश कुमावत (50) पुत्र वजेराम कुमावत निवासी देवथड़ी ने मौके पर ही दम तोड़ दिया।
इस हादसे के बाद स्थानीय लोगो ने आए दिन होने वाले हादसों को लेकर आक्रोश व्यक्त किया।
लोगों ने लगाया जाम
हादसे की सूचना मिलने पर राजनगर पुलिस मौके पर पहुंची। हादसे के बाद स्थानीय लोगो ने आक्रोश व्यक्त किया कि यहां आए दिन दुर्घटनाएं हो रही लेकिन कोई ध्यान नही दिया जा रहा है। इसके बाद बड़ी संख्या में लोग फोरलेन पर इकट्ठा हो गए। इसके बाद रोडवेज कर्मचारी और टोल मैनेजमेंट की ओर से समझाइश की गई। इसके बाद पुलिस ने जाम खुलवाया।
लोगो ने मौके से रोडवेज बस को नही हटाने दिया घटना स्थल पर रोडवेज व एनएचएआई के अधिकारियों को बुलाया गया।