मनोरंजन
बिग बॉस 19 | Kunnika Sadanand इंटरव्यू | टीवी के सबसे चहेते विलन करेंगे प्यार की बौछार

Bigg Boss 19 | Kunickaa Sadanand Interview | TV’s Most Loved Villain To Shower Love | BB19 Contestants
Kunickaa Sadanand, जिन्हें TV की सबसे iconic villain के तौर पर जाना जाता है, अब Bigg Boss 19 में एक बिल्कुल अलग avatar में दिखने वाली हैं। अपने interview में Kunickaa ने कहा कि वो इस बार audience को सिर्फ negative roles वाली छवि से बाहर निकालकर अपनी real personality दिखाना चाहती हैं। उन्होंने Salman Khan के सामने अपनी excitement share करते हुए कहा कि house में उनका main focus रहेगा love, bonding और self-expression। हालांकि उन्होंने ये भी माना कि उनका outspoken nature कई बार conflicts की वजह बन सकता है। Fans को curiosity है कि क्या Kunickaa घर में villain बनेंगी या इस बार सबको अपने प्यार और honesty से जीतेंगी।