Ganpati Sthapana Muhurat in Mumbai: महाराष्ट्र में गणेशोत्सव की धूम, जानें मुंबई में गणपति…

भाद्रपद के शुक्ल पक्ष की चतुर्थी को गणेश चतुर्थी का पर्व मनाया जाता है. इसे विनायक चतुर्थी के नाम से भी जाना जाता है. यह पर्व मुख्य रूप से बुद्धि, समृद्धि के दाता भगवान गणेश को समर्पित है. इस साल 2025 में गणेश चतुर्थी की शुरुआत बुधवार, 27 अगस्त से हो रही है और 6 सितंबर को गणेश विर्जसन के साथ पर्व का समापन होगा.
गणेश उत्सव पूरे भारतवर्ष में धूमधाम के साथ पूरे दस दिनों तक मनाया जाता है. लेकिन खासकर महाराष्ट्र के मुंबई में गणेशोत्सव की खास धूम देखने को मिलती है. इसका कारण यह है कि, इतिहासकारों के अनुसार गणपति उत्सव की शुरुआत महाराष्ट्र के पुणे से हुई थी. वहीं मुंबई में ‘लालबाग के राजा’ (Lalbaugcha Raja) सबसे मशहूर गणेश पंडाल है.आइये जानते हैं महाराष्ट्र के मुंबई में गणेश चतुर्थी पर क्या रहेगा गणेश स्थापना का शुभ समय.
मुंबई में गणेश स्थापना का समय (Sthapana Muhurat Time in Mumbai Maharashtra)
मुंबई में गणेश स्थापना के लिए सुबह 11 बजकर 24 मिनट से दोपहर 1 बजकर 55 मिनट तक का समय रहेगा. इस दौरान घर से लेकर मंदिर और पूजा पंडाल सभी स्थानों पर लोग बप्पा की मूर्ति की स्थापना कर सकेंगे. वहीं महाराष्ट्र के पूणे में गणपति स्थापना के लिए सुबह 11:21 से दोपहर 01:51 तक का समय रहेगा.
गणेश चतुर्थी 2025 पूजा अनुष्ठान
गणेश स्थापना और पूजा: गणेश चतुर्थी के दिन भक्त घर या पूजा पंडालों में गणेश स्थापना (मूर्ति स्थापना) के साथ दस दिवसीय गणेशोत्सव त्योहार की शुरुआत करते हैं. गणपति की स्थापना के बाद षोडशोपचार विधि से पूजा की जाती है, जिसमें फूल, फल, अक्षत, धूप, मिठाई और प्रार्थना जैसे 16 अनुष्ठान शामिल होते हैं.
मध्याह्न गणेश पूजा: गणपति स्थापना के लिए मध्याह्न पूजा को सबसे सबसे महत्वपूर्ण माना जाता है, क्योंकि ऐसा माना जाता है कि भगवान गणेश का जन्म मध्याह्न काल में ही हुआ था. स्थापना के समय भक्त वैदिक मंत्रों का जाप करते हैं और आरती के बाद बुद्धि, सफलता और समृद्धि का आशीर्वाद प्राप्त करते हैं.
ये भी पढ़ें: Ganesh Chaturthi 2025: गणेश चतुर्थी पर करें अपनी राशि अनुसार गणपति बप्पा की पूजा
Disclaimer: यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि ABPLive.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें.