राष्ट्रीय

कोलकाता के सॉल्ट लेक इलाके में कार ने मारी बाइक को टक्कर, जिंदा जला फूड डिलीवरी बॉय

पश्चिम बंगाल की राजधानी कोलकाता के सॉल्ट लेक इलाके में बुधवार (13 अगस्त, 2025) को एक भयानक हादसा घट गया. इस हादसे में एक 22 साल के फूड डिलीवरी बॉय की आग से झुलसकर मौत हो गई. कोलकाता पुलिस ने बताया कि यह हादसा राजधानी कोलकाता के केस्टोपुर के पास सॉल्ट लेक और वीआईपी रोड को जोड़ने वाले एक पुल के पास हुआ, जब टक्कर लगने के बाद आग पकड़ चुकी एक कार उसके बाइक से टकरा गई.

दुर्घटना के बारे में डिप्टी पुलिस कमिश्नर ने दी जानकारी

बिधाननगर पुलिस के डिप्टी कमिश्नर अनीश सरकार ने कहा, “पुल पर दो कारों के बीच टक्कर हो गई थी. उनमें से एक कार तेज रफ्तार में थी, जो बेकाबू होकर एक लैंप पोस्ट और फुटपाथ की रेलिंग से टकरा गई और उसमें आग लग गई. उसी दौरान फूड डिलीवरी बॉय की टू-व्हीलर भी रेलिंग से टकरा गई और उसके कपड़े लोहे की रेलिंग में फंस गए.”

उन्होंने कहा, “कारों में सवार तीन लोग और एक पैदल राहगीर इस दौरान घायल हो गए. पुलिस ने डिलीवरी एजेंट की पहचान दक्षिण परगना के हीरनमयपुर के निवासी 22 वर्षीय सुमन मंडल के रूप में की. टक्कर के बाद डिलीवरी एजेंट की पैंट रेलिंग में फंस जाने के कारण वह आग से बच नहीं सका. वहीं, इस पूरी की जांच और पुष्टि के लिए सीसीटीवी फुटेज की जांच की जा रही है.“

स्थानीय लोगों ने पुलिस पर देरी से कार्रवाई करने का लगाया आरोप

इस मामले में कई स्थानीय लोगों और चश्मदीदों ने पुलिस ने देरी से कार्रवाई करने का आरोप लगाया है. लोगों ने दावा किया कि व्यस्त ट्रैफिक वाले इलाके में दुर्घटना के होने बचाव कार्य बाधित हुआ. एक चश्मदीद ने कहा, “वह (डिलीवरी एजेंट) रेलिंग से उल्टा लटक रहा था और उसके कपड़े फंसे हुए थे. वो हमारे सामने ही आग में झुलसकर मर गया.”

वहीं, कुछ अन्य लोगों ने कहा कि पुलिस घटनास्थल पर पहुंचकर जल्दी से बचाव कार्य शुरू करने के बजाय जलती हुई गाड़ियों की वीडियो रिकॉर्डिंग कर रही थी. जबकि पुलिस ने बताया कि भीड़ आपातकालीन वाहनों पर पथराव कर रही थी, इसलिए फायर ब्रिगेड की गाड़ियों को मौके पर पहुंचने में देरी हुई.

यह भी पढ़ेंः ‘पहलगाम हमले को नजरअंदाज नहीं कर सकते’, जम्मू-कश्मीर में स्टेटहुड की मांग पर बोले CJI गवई

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button