लाइफस्टाइल

भारत की इस नई मिसाइल ने बढ़ा दी पाकिस्तान और चीन की टेंशन! दूर बैठे दुश्मन को मिनटों में कर…

India’s Agni- 5 Ballistic Missile: भारत ने अपनी रक्षा क्षमता और सामरिक ताकत का शानदार प्रदर्शन करते हुए अग्नि-5 इंटरमीडिएट रेंज बैलिस्टिक मिसाइल (IRBM) का सफल परीक्षण किया. यह परीक्षण ओडिशा के चांदीपुर स्थित इंटीग्रेटेड टेस्ट रेंज से रणनीतिक बल कमान (Strategic Forces Command) की निगरानी में संपन्न हुआ. रक्षा मंत्रालय के अनुसार, इस परीक्षण में सभी तकनीकी और संचालन संबंधी मानकों को सफलतापूर्वक परखा गया जिससे मिसाइल की विश्वसनीयता और तैयारियों की पुष्टि हुई.

अग्नि-5 मिसाइल की खूबियां

अग्नि-5 मिसाइल की सबसे बड़ी खासियत इसका लगभग 5,000 किलोमीटर तक का मारक क्षमता है. इसकी रेंज एशिया के अधिकांश हिस्सों, उत्तरी चीन और यहां तक कि यूरोप के कुछ क्षेत्रों तक फैली हुई है. यह मिसाइल तीन-चरणीय ठोस ईंधन रॉकेट से संचालित होती है जिससे इसे अधिक गतिशीलता और तेज़ी से तैनाती की क्षमता मिलती है. साथ ही, इसे मोबाइल लॉन्च प्लेटफॉर्म से भी दागा जा सकता है जो इसे युद्ध स्थितियों में और भी लचीला बनाता है.

रक्षा मंत्रालय के बयान के अनुसार, “20 अगस्त 2025 को ओडिशा के चांदीपुर से अग्नि-5 का सफल परीक्षण किया गया. इस दौरान सभी तकनीकी और संचालन मानकों को परखा गया और यह परीक्षण रणनीतिक बल कमान की देखरेख में हुआ.”

ये है खास तकनीक

अग्नि-5 न सिर्फ लंबी दूरी तक वार करने में सक्षम है, बल्कि यह परमाणु वॉरहेड ले जाने की क्षमता भी रखती है. इसमें आधुनिक मार्गदर्शन सिस्टम तकनीक (advanced guidance system) मौजूद है जो इसे लक्ष्य पर बेहद सटीक प्रहार करने में सक्षम बनाती है.

भारत का मिसाइल कार्यक्रम

भारत पहले से ही अग्नि श्रृंखला की अन्य मिसाइलों अग्नि-1 से अग्नि-4 से लैस है जिनकी रेंज 700 किलोमीटर से 3,500 किलोमीटर तक है. इसके अलावा, पृथ्वी-II और अग्नि-I जैसी परमाणु-सक्षम कम दूरी की बैलिस्टिक मिसाइलों का भी सफल परीक्षण हो चुका है. हाल ही में विकसित प्रलय मिसाइल को भी सामरिक इस्तेमाल के लिए तैयार किया गया है जो पारंपरिक वारहेड ले जाने में सक्षम है.

यह भी पढ़ें:

अब भारत की 5 फैक्ट्रियों में तैयार होंगे iPhone 17 के सभी मॉडल! क्या भारतीयों को मिलेगा सस्ता आईफोन?



Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button