राज्य

He committed suicide by writing a letter to Hanuman Beniwal | हनुमान बेनीवाल को लेटर लिखकर किया…

जैसलमेर के भणियाणा थाना इलाके के रातड़िया गांव की शिवनाथ सिंह नगर में एक युवक की डूबने से मौत हो गई। मृतक दूदाराम (20) पुत्र खेमाराम जाट का शव घर में ही बने पानी के हौद (टांके) में मिला। मरने से पहले मृतक का RLP प्रमुख हनुमान बेनीवाल को लिखा एक लेटर भ

.

साथ ही लेटर में फलोदी जिले के मतोड़ा थानाधिकारी पर युवक के साथ मिले होने का आरोप लगाया है। भणियाणा थाना पुलिस ने युवक के शव को भणियाणा CHC की मॉर्च्युरी में रखवाया। वहीं युवक की मौत की खबर सुनकर RLP के कार्यकर्ता मॉर्च्युरी के आगे जमा हुए हैं।

मृतक के परिजन व RLP के कार्यकर्ता मॉर्च्युरी के बाहर धरने पर बैठे

घर में बने पानी के हौद में मिली बॉडी

भणियाणा थाना प्रभारी देवाराम गोदारा ने बताया- घटना सोमवार देर शाम की है। युवक दूदाराम का शव घर में ही बने पानी के हौद में मिला था। परिजन करीब देर शाम 8 बजे भणियाणा लाए जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने शव को मॉर्च्युरी में रखवाया। मंगलवार सुबह मृतक के परिजन व RLP के कार्यकर्ता मॉर्च्युरी के बाहर धरने पर बैठे और मृतक के मौत के कारणों की जांच करने को कह रहे हैं।

लेटर की जानकारी जुटाने में लगी पुलिस

मरने से पहले युवक का एक लेटर सामने आया है जिसमें उसने जोधपुर जिले के एक युवक पर बार बार फोन-मैसेज कर परेशान करने व जीने नहीं देने का आरोप लगाया है। लेटर में मृतक ने मतोड़ा पुलिस थाना अधिकारी पर युवक के साथ मिले होने का आरोप लगाया है। उसने लिखा- ‘नेताजी राजस्थान की पुलिस इतनी गिर चुकी है कि लाख या 2 लाख के चक्कर में किसी को भी मरवा सकती है।’ भणियाणा थाना पुलिस इस लेटर को लेकर पड़ताल कर रही है।

गुमशुदा लड़की के साथ मिला था मृतक

भणियाणा थाना प्रभारी देवाराम गोदारा ने बताया- हाल ही में मतोड़ा थाना इलाके में किसी लड़की की गुमशुदगी का मामला आया था। उस मामले में मृतक को लड़की के साथ पुलिस ने पकड़ा था। पुलिस ने लड़की को उसके परिजनों को सौंप दिया और दूदाराम को उसके मामा को। बताया जा रहा है कि शायद उसकी वजह से मृतक परेशान होगा। अब युवक ने सुसाइड किया है या उसकी हत्या हुई है इसकी जांच पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट आने के बाद ही की जाएगी।

हनुमान बेनीवाल ने किया X पर ट्वीट।

परिजन भेजने वाले थे दुबई

मिली जानकारी के अनुसार दूदाराम खुद को हनुमान बेनीवाल का भक्त मानता था और उसने अपने सीने पर हनुमान बेनीवाल का टेटु भी बना रखा था। मिली जानकारी के अनुसार मृतक के परिजन उसको कामकाज करने आदि के सिलसिले में दुबई भेजने वाले थे। बताया जा है कि उसको दुबई भेजकर काम करवाने के लिए बीजी करने वाले थे। मगर उससे पहले ही उसका शव मिलने से सनसनी फैल गई।

मॉर्च्युरी के बाहर धरना

मृतक दूदाराम के शव मिलने के मामले में परिजन और RLP कार्यकर्ता भणियाणा हॉस्पिटल की मॉर्च्युरी के बाहर धरने पर बैठे हैं और युवक के मौत की जांच करने की बात कह रहे हैं। वहीं हनुमान बेनीवाल ने भी मृतक की मौत को लेकर पुलिस के उच्च अधिकारियों से बात करने की बात लिखी है। साथ ही सभी कार्यकर्ताओं को धरने पर जाने को लिखा है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button