राज्य

Silver reached the price of Rs 1.20 lakh per kg | 1.20 लाख रुपए प्रतिकिलो की कीमत पर पहुंची…

वैश्विक अस्थिरता के बाद सोने और चांदी की कीमत में अब तक के सभी रिकॉर्ड तोड़ दिए हैं। अंतरराष्ट्रीय बाजार में जारी उठा – पटक के बाद मंगलवार को चांदी प्रति किलो की कीमत 1 लाख 20 हजार रुपए के ऑल टाइम हाई के शिखर पर पहुंच गई है। वहीं स्टैंडर्ड सोने की की

.

जयपुर सर्राफा एसोसिएशन के राकेश खंडेलवाल ने बताया कि वैश्विक बाजार में पिछले कुछ दिनों से अस्थिरता का माहौल था। जिसकी वजह से दुनिया के बड़े देश कीमती धातु में निवेश करना पसंद कर रहे हैं। यही कारण है कि पिछले दिनों हुई गिरावट के बाद अचानक सोने और चांदी की कीमत में एक बार फिर रिकॉर्ड तेजी का दौर देखने को मिल रहा है। जिसके बाद आज चांदी की कीमत ने जहां इतिहास के सभी रिकॉर्ड तोड़ दिए हैं। वहीं सोने की कीमत भी रिकॉर्ड स्तर पर पहुंच चुकी है।

उन्होंने कहा कि यह बदलाव आने वाले दिनों में काफी महत्वपूर्ण साबित होगा। क्योंकि अमेरिकी टैरिफ लागू होने के बाद सोने और चांदी दोनों की कीमत में बड़ा बदलाव हो सकता है। ऐसे में भारत की मजबूती को देखते हुए सोने और चांदी दोनों की कीमत में बढ़त बरकरार रहने की प्रबल संभावना है।

जयपुर सर्राफा कमेटी की और से जारी भाव के अनुसार जयपुर में 10 ग्राम 24 कैरेट सोने की कीमत एक लाख 3 हजार 500 रुपए पर आ गई है। 22 कैरेट प्रति 10 ग्राम सोने की कीमत 96 हजार 500 रुपए पहुंच गई है। सोना 18 कैरेट 80 हजार 700 रुपए प्रति दस ग्राम और 14 कैरट 64 हजार 200 रुपए प्रति दस ग्राम पर पहुंच गया है। वहीं, चांदी रिफाइन की कीमत एक लाख 20 हजार रुपए प्रति किलो पर पहुंच गई है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button