Contractor robbed at gunpoint in Kathumar | कठूमर में ठेकेदार को देशी कट्टे की नोक पर लूटा:…

घायल मोहित ठेकेदार जिला अस्पताल में भर्ती ।
अलवर जिले के कठूमर थाना क्षेत्र के दूदेरी गांव में सोमवार देर रात घर लोट रहे ठेकेदार मोहित चौधरी पर घात लगाए बैठे बदमाशों ने हमला कर दिया। जिसके सिर 32 टांके व हाथ और पैर में चोट आई है। पीडित के बताया की प्रशांत, रूप सिंह और प्रवीण नाम के बदमाशों ने
.
लूटपाट में मोहित गंभीर घायल भी हो गया।जिसको इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया है।
घायल के भाई अंकित चौधरी ने बताया की छोटा भाई मोहित कठूमर से देर शाम अपना काम कर घर लोट रहा था, कठूमर से करीब 500 मीटर गांव दूदेरी की तरफ आते ही बडका और रानोता गांव के प्रशांत, रूप सिंह और प्रवीण के साथ अन्य लोगो ने हमला कर दिया और मोहित की बुरी तरह पिटाई कर दी और देशी कट्टे की नोक पर सोने की चेन और 50 हजार लुट ले गए । जिसके बाद मोहित को कठूमर सीएचसी में ले जाया गया वहां से डाॅक्टरों उसे अलवर रेफर कर दिया। जिसके सिर में 32 टांके आए है।
असल में ये मामला दो शराब व्यापारियों के बिच का है जिनकी आपसी रंजिश पहले से चल रही थी जिसके बाद ये हमला और लूटपाट की घटना हुई।अब पीडित के भाई ने पुलिस पर पक्षपात के आरोप लगाए है।