संजय दत्त की बड़ी बेटी त्रिशाला दत्त क्या करती हैं? कहां रहती हैं? कितना कमाती हैं, जानें सब…

संजय दत्त की बड़ी बेटी त्रिशाला दत्त सोशल मीडिया पोस्ट को लेकर खबरों में हैं. हाल ही में उन्होंने फैमिली और पेरेंट्स के खिलाफ एक लंबा-चौड़ा क्रिप्टिक पोस्ट लिखा. त्रिशाला ने लिखा कि जिससे आपका खून का रिश्ता है, जरुरी नहीं है कि वो आपकी जिंदगी में जगह पाने का हकदार हो. कभी कभी आपको जानने वाले लोग ज्यादा थका देते हैं और उन्हें परिवार कहा जाता है. आपको फैमिली इमेज बनाए रखने की बजाय मेंटल हेल्थ को प्रायोरिटी देने का हक है.
क्या करती हैं त्रिशाला दत्त?
त्रिशाला की ये पोस्ट वायरल है. ऐसे में आइए जानते हैं त्रिशाला दत्त क्या करती हैं और कैसे कमाई करती हैं. बता दें कि त्रिशाला दत्त अमेरिका में रहती हैं. वो पेशे से Psychotherapist हैं.
त्रिशाला दत्त की कमाई का जरिया
त्रिशाला दत्त की नेटवर्थ की बात करें तो उन्होंने रियल स्टेट, स्टॉक्स,बॉन्ड, क्रिप्टोकरेंसी में इंवेस्ट किया हुआ है. त्रिशाला बॉलीवुड, ब्यूटी व्लॉग्स और सोशल मीडिया के जरिए पैसा कमाती हैं. वो एंडोर्समेंट भी करती हैं.
त्रिशाला दत्त की नेटवर्थ कितनी है?
त्रिशाला का बैकग्राउंड साइकोलॉजी और क्रिमिनल लॉ से है तो वो कंसल्टिंग और थेरेपी सर्विसेस से भी पैसा कमाती हैं. त्रिशाला इंस्टाग्राम पर भी काफी एक्टिव हैं और उनके 6 लाख से ज्यादा फॉलोअर्स हैं. रिपोर्ट्स हैं कि त्रिशाला की नेटवर्थ 8 करोड़ रुपये है.
मालूम हो कि त्रिशाला दत्त संजय दत्त और ऋचा शर्मा है. ऋचा शर्मा अब इस दुनिया में नहीं हैं. त्रिशाला का जन्म 10 अगस्त 1988 को हुआ था. त्रिशाला बचपन से ही अमेरिका में रही हैं. उनके ननिहाल ने उन्हें पाला है. संजय अक्सर उनसे मिलने जाते रहते हैं. त्रिशाला सोशल मीडिया पर संजय से जुड़ी पोस्ट शेयर करती रहती हैं. त्रिशाला की पोस्ट और फोटोज को फैंस बहुत पसंद करते हैं.
ये भी पढ़ें- ‘बस प्यार मिलता रहे’, विराहट कोहली पर बोलीं अवनीत कौर, वीडियो वायरल