Minor girl studying in 9th standard is missing in Ajmer, father alleges that a neighbouring…

नसीराबाद सिटी थाने में मामला दर्ज
अजमेर जिले के नसीराबाद से 9वीं क्लास में पढ़ने वाली 15 साल की नाबालिग के लापता होने का मामला सामने आया है। पिता का आरोप है कि पड़ोस में रहने वाला एक युवक अपने दोस्त की मदद से बेटी को स्कूटी पर बैठाकर ले गया। नसीराबाद सिटी थाना पुलिस ने मामला दर्ज कर जा
.
पिता ने दी रिपोर्ट में बताया-उसकी 15 साल की नाबालिग बेटी जो कक्षा 9 में पढ़ती है। रात साढे़ सात बजे से गुमशुदा है। आस पास व रिश्तेदारों में पता किया लेकिन कोई पता नहीं चला। शक है कि पड़ोंस में रहने वाला युवक उसे बहला फुसला कर ले गया। पड़ोसी युवक भी घर से लापता है। पूछताछ के दौरान पता चला कि पड़ोसी युवक व उसका दोस्त उसे एक्टिवापर लेकर गए। बेटी नाबालिग व नासमझ है और कोई अनहोनी हो सकती है। बेटी का अपहरण होने से परिवार सदमे में है। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
……….
पढें ये खबर भी…
अजमेर की स्कूलों में आज छुट्टी नहीं:प्रशासन ने कहा-सोशल मीडिया पर चल रहा मैसेज गलत, भ्रमित न हो
अजमेर की स्कूलों में आज (मंगलवार) को कोई छुट्टी नहीं है। सोशल मीडिया पर चल रहा मैसेज गलत है। जिला प्रशासन के पुराने आदेश की डेट में छेड़छाड़ कर इसे बनाया गया है। (पूरी खबर पढें)