Rajasthan Pollution Control Board launched MIS 2.0 platform | राजस्थान प्रदूषण नियंत्रण मंडल ने…

राजस्थान राज्य प्रदूषण नियंत्रण मंडल ने उद्योगों के लिए एमआईएस 2.0 प्लेटफॉर्म लॉन्च किया है।
राजस्थान राज्य प्रदूषण नियंत्रण मंडल ने उद्योगों के लिए एमआईएस 2.0 प्लेटफॉर्म लॉन्च किया है। मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने 5 जून को विश्व पर्यावरण दिवस पर इसका लोकार्पण किया। यह कदम राज्य में ईज ऑफ डूइंग बिजनेस को बढ़ावा देने के लिए उठाया गया है।
.
एमआईएस 2.0 के तहत सभी आवेदन बिना मानवीय हस्तक्षेप के ऑनलाइन भरे जा सकते हैं। इस प्लेटफॉर्म पर उद्योगों की निरीक्षण सूचना, त्रुटि सूचना और समय सीमा जैसी जानकारी उपलब्ध रहेगी। मंडल ने पुराने एमआईएस 1.0 पर नए आवेदन लेना बंद कर दिया है। पुराने सिस्टम के बचे हुए आवेदनों को ग्रीन चैनल के जरिए निपटाया जाएगा।
क्षेत्रीय अधिकारी अनुराग यादव के अनुसार नए सिस्टम में ऑटो रिन्यूअल की सुविधा दी गई है। साथ ही एक सिटीजन पोर्टल भी बनाया गया है। इस पोर्टल पर कोई भी व्यक्ति प्रदूषण नियंत्रण मंडल से जुड़ी जानकारी प्राप्त कर सकता है और ऑनलाइन शिकायत दर्ज करा सकता है। उद्योगपतियों से आग्रह किया गया है कि वे एमआईएस 2.0 और इसके ऑटो रिन्यूअल सिस्टम का उपयोग करें।